Covid-19 से बचने के लिए ये हैं कुछ बेस्ट Smart Masks, बैटरी बैकअप और यूएसबी से लेकर फैन और बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर को करते हैं स्पोर्ट

मास्क कई तरह के आते हैं. ऐसे स्मार्ट मास्क भी हैं जो बैटरी बैकअप, यूएसबी, फैन और बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर को स्पोर्ट करते हैं. ​फिलिप्स फ्रेश एयर एंटी-पॉल्यूशन मास्क 4 स्टेज फिल्ट्रेशन के साथ आता है. जो 95% हानिकारक प्रदूषकों और एलर्जी को दूर करने में मदद करता है. साथ ही, इस प्रोडक्ट का दावा है कि इसमें एक फैन मॉड्यूल है जो नमी और CO2 के स्तर को कम करता है.

Smart Masks
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST
  • ​फिलिप्स फ्रेश एयर एंटी-पॉल्यूशन मास्क 4 स्टेज फिल्ट्रेशन के साथ आता है
  • ऑक्सीक्लियर N99 एंटी पॉल्यूशन फेस मास्क काफी सस्ता और किफायती है

कोरोना महामारी के आने के बाद से ही मास्क हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं. कोविड -19  से बचने के लिए, स्वच्छता और सुरक्षा के लिहाज से इसे एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. मास्क कई तरह के आते हैं. ऐसे स्मार्ट मास्क भी हैं जो बैटरी बैकअप, यूएसबी, फैन और बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर को स्पोर्ट करते हैं, चलिए जानते हैं कुछ ऐसे स्मार्ट मास्क के बारे में जिन्हें आप आसानी से अमेज़न पर खरीद सकते हैं.

1. ​फिलिप्स फ्रेश एयर एंटी-पॉल्यूशन मास्क 

ये मास्क 4 स्टेज फिल्ट्रेशन के साथ आता है. जो 95% हानिकारक प्रदूषकों और एलर्जी को दूर करने में मदद करता है. साथ ही, इस प्रोडक्ट का दावा है कि इसमें एक फैन मॉड्यूल है जो नमी और CO2 के स्तर को कम करता है. यूज़र इसके फैन की स्पीड को भी कंट्रोल कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर आसानी से उसे फ़िल्टर में बदल सकेंगे. आप अमेज़न से इसे 6,850 रुपये में खरीद सकते हैं. 

​फिलिप्स फ्रेश एयर एंटी-पॉल्यूशन

2. PM 2.5 फिल्ट्रेशन एक्सप्लोर CO2 PM रिटेंशन

ये फेस मास्क N95 फिल्टर के साथ आता है जो हवा से गंदगी हटाता है. मास्क के अंदर का फैन 2 स्पीड मोड ऑफर करता है, जिससे इसे कंट्रोल किया जा सकता है. ये एक रियूजेबल मास्क है, जिसे आप धोकर फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं. ये फेस मास्क एक लाइट इंडिकेटर के साथ आता है जो उपयोगकर्ताओं को बैटरी के लेवल के बारे में भी बताता है. आपको बता दें, इस 4 लेयर एयर एटम प्यूरीफायर मास्क की कीमत 5,149 रुपये है.  

PM 2.5 फिल्ट्रेशन

3. ऑरा एयर स्मार्ट इलेक्ट्रिक एयर प्यूरीफायर मास्क 

ये मास्क 2,900 रुपये में उपलब्ध है. ये फेस मास्क मल्टी लेयर फिल्टर के साथ आता है. इलेक्ट्रिक फेस मास्क में सभी प्रकार के चेहरे के हिसाब से एक टरबाइन और एडजस्टेबल ट्रैप बनाया गया है. जिससे फिटिंग की दिक्कत भी नहीं होगी. 

ऑरा एयर स्मार्ट इलेक्ट्रिक

4. O2 कर्व एंटी-पॉल्यूशन रीयूजेबल मास्क

फॉगिंग को रोकने के लिए फेस मास्क मेडिकल ग्रेड सिलिकॉन और यूरोपीय शैली के वाल्व से बना है. ये मास्क हवा से प्रदूषकों, धूल, पॉलेन और दूसरी गंदगियों को छानकर मास्क लगाने वाले को बचाता है. उपयोगकर्ता मास्क के फिल्टर का पुन: उपयोग और धो सकते हैं. इसकी  कीमत 2,990 रुपये है.

O2 कर्व

5. ऑक्सीक्लियर N99 एंटी पॉल्यूशन फेस मास्क

ये मास्क काफी सस्ता और किफायती है, इसकी कीमत मात्र 399 रुपये है. 4 लेयर के एक्टिव कार्बन फ़िल्टर के साथ इस मास्क को आप दुबारा यूज कर सकते हैं. मास्क में कार्बन फिल्टर लगाया गया है जिससे मास्क के अंदर बैक्टीरिया के निर्माण को रोका जाता है. यह एक रिप्लेसेबल फिल्टर और एडजस्टेबल नोज-पिन और ईयर लूप्स के साथ आता है.

N99 एंटी पॉल्यूशन

6. NEVON FFP2 AIR मास्क 

आसानी से सांस लेने के लिए एयर बूस्टर के साथ ये मास्क 4,899 रुपये में उपलब्ध है. बैटरी से चलने वाला फुल फेस मास्क आपको हर तरह के प्रदूषण और वायरस से सुरक्षा देता है. यह एक रेगुलर फेस मास्क से अलग है, जिसका दावा है कि यूजर्स को इसमें घुटन महसूस नहीं होगी.  

NEVON FFP2

7. स्मार्ट इलेक्ट्रिक एयर प्यूरीफायर फेस मास्क

ये स्मार्ट इलेक्ट्रिक मास्क एक एयर प्यूरीफायर के साथ आता ही, जो उपयोगकर्ता को 4 लेयर तक सुरक्षा देता है. ये मास्क 2,850 रुपये में उपलब्ध है. मास्क बनाने वालों का दावा है कि ये उपयोगकर्ताओं को हवा में मौजूद बैक्टीरिया, वायरस और दूसरे सूक्ष्म कणों से बचाता है. 

स्मार्ट इलेक्ट्रिक

 

Read more!

RECOMMENDED