ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बाद आप बन सकती हैं मां, नहीं पड़ेगा गर्भावस्था पर कोई असर

डॉक्टर के मुताबिक ब्रेस्ट कैंसर के ईलाज के बाद किसी भी महिला को प्रेगनेंसी के लिए कम से कम दो साल इंतजार करना चाहिए. डॉक्टर बताते हैं कि कई मामलों में माएं ब्रेस्ट कैंसर के ईलाज के बाद बच्चों को मिल्क फीड कराने में सक्षम हो पाती है. ऐसा तभी होता है जब इन महिलाओं का ईलाज कैंसर के शुरूआती दैर में ही हो जाए, यानी ब्रेस्ट सर्जरी या रेडिएशन की जरूर नहीं पड़ती हो

ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बाद आप बन सकती हैं मां
नाज़िया नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST
  • ब्रेस्ट कैंसर आमतौर पर तब होता है जब कुछ कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं
  • कैंसर का इलाज जितनी जल्दी शुरू हो उतना ही अच्छा होता है.

महिलाओं में होने वाला ब्रेस्ट कैंसर एक खतरनाक बीमारी है.  महिलाओं को इसके बारे में शुरुआती दिनों में पता नहीं लग पाता है. लेकिन लंबे समय तक अगर इसका इलाज ना किया जाए तो मौत भी हो सकती है. इस बीमारी से हर साल 75000 महिलाओं की मौत हो जाती है . ऐसे में ब्रेस्ट कैंसर के बारे में ऐसी कई बाते हैं जो सभी के दिमाग में आती रहती हैं, सबसे जरूरी और अहम सवाल ये कि क्या ब्रेस्ट कैंसर का ईलाज मुमकिन है, क्या ब्रेस्ट कैंसर के ऑपरेशन के बाद मां बना जा सकता है.. वगैरह . आज हम इन्ही सारे सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे. 

  ब्रेस्ट कैंसर क्या है?

"ब्रेस्ट कैंसर आमतौर पर तब होता है जब कुछ कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं.  ये कोशिकाएं स्वस्थ कोशिकाओं के मुकाबले  तेजी से विभाजित होती हैं और जमा होती जाती  हैं, जिसकी वजह से ब्रेस्ट में एक गांठ बन जाता है. 

रिसर्च के मुताबिक  5 से 10 प्रतिशत ब्रेस्ट कैंसर एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में जीन म्यूटेशन की वजह से होता है, जिनमें सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर जीन बीआरसीए 1 और बीआरसीए 2 हैं. 

स्तन कैंसर के कारण:

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुतताबिक बच्चे पैदा नहीं करना कैंसर का एक कारण हो सकता है.जो महिलाएं कभी गर्भवती नहीं हुई हैं, उनमें गर्भवती महिलाओं की तुलना में कैंसर होने का खतरा ज्यादा  होता है

  • ज्यादा उम्र में बच्चे पैदा करना -जो महिलाएं 30 साल की उम्र के बाद अपने बच्चे को जन्म देती हैं, उनमें कैंसर का खतरा बढ़ जाता है
  • स्तनपान नहीं कराना
  • मोटापा
  • शराब की लत -शराब पीने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है
  • लाइफस्टाइल -गलत लाइफस्टाइल से भी ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है
  • कई बार कैंसर जेनेटिक भी होते हैं.
  • पीरियड्स: जिन लड़कियों को 12 साल की उम्र से पहले पीरियड्स हो जाते हैं उनमें ब्रेस्ट कैंसर का खतरा ज्यादा होता है. 


स्तन कैंसर के लक्षण 

  • ब्रेस्ट के शेप और दिखावट में बदलाव
  • ब्रेस्ट के आसपास की त्वचा में  बदलाव 
  • ब्रेस्ट में गांठ जैसा महसूस होना
  • ब्रेस्ट के ऊपर एक तरह की लाली या गड्ढा दिखना 
  •  निप्पल से चिपचिपा पदार्थ निकलना 

ब्रेस्ट कैंसर के बाद  प्रेगनेंसी और स्तनपान पर क्या असर पड़ता है

कई मामलों में कैंसर के इलाज के बाद प्रेगनेंसी मुश्किल हो जाती है. क्योंकि कीमोथेरेपी के बाद कैंसर के ऊतकों तो मर जाते हैं साथ ही हेल्दी कोशिकाओं को भी नुकसान पहुंचता है. इन हेल्दी कोशिकाओं में   oocytes भी शामिल हैं. oocytes महिला के ओवरी में पाई जाने वाली कोशिका होती है ,  oocytes के खत्म होने से प्रेगनेंसी होने के चांसेज खत्म हो जाते हैं. 

डॉक्टर के मुताबिक ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बाद किसी भी महिला को प्रेगनेंसी के लिए कम से कम दो साल इंतजार करना चाहिए. डॉक्टर बताते हैं कि कई मामलों में मांए ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बाद बच्चों को मिल्क फीड कराने में सक्षम हो पाती है. ऐसा तभी होता है जब इन महिलाओं का इलाज कैंसर के शुरूआती दैर में ही हो जाए, यानी ब्रेस्ट सर्जरी या रेडिएशन की जरूर नहीं पड़ती हो. 

ब्रेस्ट कैंसर के खतरे से कैसे बचें

जब स्तन कैंसर की रोकथाम की बात आती है तो जागरूक रहना और अपने हेल्थ पर ध्यान देना सबसे बेहतरीन ऑप्शन होता है. 

  • सेल्फ ब्रेस्ट टेस्ट - ब्रेस्ट में किसी तरह की गांठ होने पर एक सेल्फ ब्रेस्ट टेस्ट किया जा सकता है. 
  •  शराब का इस्तेमाल ना करना
  • एक्सरसाइज-  आप रोजाना एक्सरसाइज करके  ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम कर सकती हैं. इसलिए पहर दिन कम से कम 30 मिनट एक्सरसाइज करें. 
  • हेल्दी खाना- रेड मीट के बजाय फलों, सब्जियों, नट्स, वर्जिन ऑलिव ऑयल, साबुत अनाज और फलियों के साथ-साथ मछली के साथ हेल्दी खाना ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कम करता है. 

डॉक्टर के मुताबिक आज ब्रेस्ट कैंसर का इलाज मुमकिन है. कैंसर का इलाज जितनी जल्दी शुरू हो उतना ही अच्छा होता है. अगर ब्रेस्ट कैंसर का इलाज शुरूआती दौर में ही शुरू हो जाए तो बिना ब्रेस्ट खोए  बिना इसका कामयाब इलाज किया जा सकता है. जो ब्रेस्ट कंजर्वेटिव सर्जरी इसका एक हिस्सा है. और इससे प्रेगनेंसी पर भी कोई गलत असर नहीं पड़ता है. 

 

Read more!

RECOMMENDED