Cancer Hospital in Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में बनेगा कैंसर अस्पताल, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे भूमि पूजन

कैंसर अस्पताल के भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम आ रहे हैं. इस अस्पताल को बनाने में करीब 200 करोड़ रुपए की लागत आएगी.

3D image of cancer hospital 3D image of cancer hospital
gnttv.com
  • भोपाल,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

मध्यप्रदेश के मशहूर बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल बनाने का सपना धीरे-धीरे पूरा होता दिख रहा है. कैंसर अस्पताल के भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम आ रहे हैं. इस अस्पताल को बनाने में करीब 200 करोड़ रुपए की लागत आएगी. बागेश्वर धाम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम में आकर भूमिपूजन करेंगे और यहां से भोपाल रवाना हो जाएंगे.  

बनेगा बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट
भोपाल में पीएम मोदी 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे. बागेश्वर धाम के मुताबिक धाम के पास बन रहे इस अस्पताल का नाम बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट रखा जाएगा. यह 100 बेड का मल्टीस्पेशलटी कैंसर हॉस्पिटल करीब 25 एकड़ ज़मीन पर बनेगा जहां अस्पताल ब्लॉक, फार्मेसी ब्लॉक, फूड कोर्ट, श्री बालाजी देवस्थान, यज्ञशाला, सोलर पार्किंग और धर्मशाला बनाई जाएगी. 

यहां मरीजों के परिजन रह सकेंगे. इस अस्पताल को बनाने और संचालन के लिए फंड का एक बड़ा हिस्सा दान से आएगा तो वहीं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी कथाओं से होने वाली आय को भी कैंसर अस्पताल में लगाएंगे. 

जर्मन डॉक्टर के सुपरविजन में बनेगा अस्पताल
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के एक भक्त जर्मनी निवासी डॉक्टर एंजेल हैं जो कैंसर स्पेशलिस्ट हैं. वह कई सालों से शास्त्री के संपर्क में हैं और इस अस्पताल का पूरा निर्माण उनके सुपरविजन में होने जा रहा है. सिर्फ यही नहीं, उन्होंने विदेश के कई मशहूर कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को भी इस अस्पताल के निर्माण में सहयोग देने और भविष्य में यहां सेवा देने के लिए मना लिया है. इस अस्पताल की खास बात होगी की यहां कैंसर के इलाज के लिए अत्याधुनिक मशीनें को होंगी और गरीब मरीजों का यहां निशुल्क इलाज किया जाएगा.  

(रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED