सावधान! अगर आपको होते हैं ये लक्षण, तो तुरंत छोड़ दें Ibuprofen, NHS ने दी चेतावनी

अगर आप दर्द से राहत पाने के लिए इबुप्रोफेन का सुरक्षित विकल्प तलाश रहे हैं, तो कई घरेलू नुस्खे मदद कर सकते हैं. आप हल्दी और अदरक ले सकते हैं. इनमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण दर्द को कम कर सकते हैं.

NHS warning on ibuprofen (Representative Image/Unsplash)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • अगर 3 लक्षण दिखें, तो तुरंत दवा बंद करें!
  • सुरक्षित विकल्प तलाश करें

इबुप्रोफेन का सेवन कर रहे हैं? पहले ये ज़रूरी चेतावनी पढ़ लें! दर्द से राहत पाने के लिए आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली दवा इबुप्रोफेन (Ibuprofen) को लेकर नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) ने एक अहम चेतावनी जारी की है. NHS ने कहा है कि अगर आपको कुछ खास लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो तुरंत इस दवा का सेवन बंद कर देना चाहिए, क्योंकि यह गंभीर एलर्जी का संकेत हो सकता है.

क्या हैं वो लक्षण जिनमें इबुप्रोफेन का इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है?
NHS के मुताबिक, अगर इबुप्रोफेन लेने के बाद आपको नाक बहना, त्वचा पर लाल चकत्ते या सांस लेने में दिक्कत होती है, तो यह संकेत हो सकता है कि आपका शरीर इस दवा को सहन नहीं कर पा रहा. यह एलर्जी हल्की भी हो सकती है और गंभीर भी. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

अगर ये 3 लक्षण दिखें, तो तुरंत दवा बंद करें!

  1. नाक बहना (Runny Nose): कई बार लोग इसे हल्के में ले लेते हैं, लेकिन यह इबुप्रोफेन से एलर्जी का शुरुआती संकेत हो सकता है.
  2. स्किन पर रैश या खुजली (Skin Reactions): अगर आपकी त्वचा पर लाल चकत्ते, खुजली या सूजन हो रही है, तो यह दवा के प्रति एलर्जी का संकेत हो सकता है.
  3. सांस लेने में दिक्कत (Wheezing या Breathlessness): खासकर दमा (Asthma) के मरीजों के लिए यह गंभीर समस्या बन सकती है.

अगर आप एस्पिरिन (Aspirin), नेप्रोक्सेन (Naproxen) या किसी और नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स (NSAIDs) के बाद भी ऐसे लक्षण देख चुके हैं, तो इबुप्रोफेन से भी बचें.

किन लोगों को इबुप्रोफेन से दूरी बनानी चाहिए?
NHS के अनुसार, कुछ खास लोगों को इबुप्रोफेन लेने से बचना चाहिए:

  • गर्भवती महिलाएं (Pregnant Women)
  • दिल से जुड़ी बीमारी (Heart Disease) या हाई ब्लड प्रेशर (High BP) के मरीज
  • किडनी, लिवर या पेट में अल्सर (Ulcer) की समस्या वाले लोग
  • एलर्जी, अस्थमा (Asthma) या हे फीवर (Hay Fever) से ग्रसित लोग
  • चिकनपॉक्स (Chickenpox) वाले मरीज, क्योंकि यह दवा त्वचा संक्रमण को बढ़ा सकती है.

इबुप्रोफेन से होने वाले साइड इफेक्ट्स
अगर आप इबुप्रोफेन ले रहे हैं, तो इन साइड इफेक्ट्स पर ध्यान दें. चक्कर आना (Dizziness), उल्टी (Vomiting) या जी मिचलाना (Nausea)
एसिडिटी और अपच (Indigestion & Acidity), सिरदर्द (Headache).

नेचुरल दर्द घटने के लिए क्या कर सकते हैं?
अगर आप दर्द से राहत पाने के लिए इबुप्रोफेन का सुरक्षित विकल्प तलाश रहे हैं, तो कई घरेलू नुस्खे मदद कर सकते हैं. आप हल्दी और अदरक ले सकते हैं. इनमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण दर्द को कम कर सकते हैं. इसके अलावा, विलो बार्क (Willow Bark) ले सकते हैं, इसे नेचुरल एस्पिरिन माना जाता है. ओमेगा-3 फैटी एसिड भी दर्द को कम करने में मदद कर सकता है.
 

 

Read more!

RECOMMENDED