चीन में कोरोना से हाहाकार : मिला ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट, 24 घंटे में मिले 13 हजार से ज्यादा केस

एक तरफ भारत में कोरोना के मामलों में कमी आई है तो वहीं, चीन में फिर से कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है. अकेले शंघाई में बीते दिन 8000 मामले दर्ज किए गए. यहां टू-स्टेज लॉकडाउन लगा दिया गया है.

corona new variant
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST
  • अकेले वित्तीय केंद्र शंघाई में 8000 से ज्यादा केस रिपोर्ट
  • बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्टिंग के निर्देश

चीन में एक बार फिर कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है. पिछले 24 घंटे में यहां 13 हजार से भी ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं शंघाई से 70 किलोमीटर दूर ओमिक्रॉन वायरस का नया वेरिएट भी सामने आया है, जोकि ओमिक्रॉन के BA.1.1 सब टाइप से विकसित हुआ लगता है. 

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीन में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ता देख यहां सभी को अलर्ट कर दिया गया है. बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्टिंग के निर्देश जारी किए हैं. हालांकि, पूरे चीन में दर्ज किए गए लगभग 12,000 मामले बिना लक्षण वाले दर्ज किए गए हैं. अकेले चीन के वित्तीय केंद्र शंघाई में 8000 से ज्यादा केस रिपोर्ट किए गए. 

बच्चों को किया जा रहा मां-बाप से अलग 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां कोरोना के चलते पाबंदियों को फीर से बढ़ाया जा रहा है. दावा किया गया है कि बच्चों को मां-बाप से अलग कर क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. इसके साथ ही चीन ने सैन्य और हजारों स्वास्थ्य कर्मियों को सभी 26 मिलियन निवासियों का कोरोना टेस्ट करने के लिए शंघाई भेजा है. 

शंघाई में पिछले सोमवार से ही टू-स्टेज लॉकडाउन शुरू किया गया है. इसके तहत सभी लोगों से अपने-अपने घरों में रहने के लिए कहा गया था. साथ ही सभी को जल्द से जल्द टेस्ट कराने के निर्देश जारी किए गए हैं. 

भारत में सुधर रहे हालात

भारत में कोरोना के मामले अब कम होने लगे हैं. बीते दिन यानी सोमवार को कोरोना के 913 मामले दर्ज किए गए. 715 दिनों में यह पहली बार था जब देश के दैनिक कोविड -19 मामले एक हजार से नीचे आए. फिलहाल देश में कोरोना के 12,597 एक्टिव केस हैं. 

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!

RECOMMENDED