देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामले हुए कम, 2288 नए केस आए सामने

देश में कोरोना को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ी हई है. हालांकि, पिछले 24 घंटो में मामलों की संख्या रविवार से कम हुई है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2288 नए केस सामने आए हैं और 10 मौतें दर्ज की गई हैं.

Representational Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 10 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST
  • पिछले 24 घंटों में कम हुए कोरोना केस 
  • सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में आए सामने

देश में पिछले कुछ समय से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए लगातार सतर्क रहने और सुरक्षित रहने के लिए कहा जा रहा है. हालांकि, भारत ने पिछले 24 घंटों में 2,288 नए मामले दर्ज किए, जो कल की तुलना में 28.7% कम है. इसके बाद केसलोड 4,31,07,689 हैं. 

बात अगर सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले टॉप पांच राज्यों की करें तो इनमें दिल्ली में 799 मामले, हरियाणा में 371 मामले, केरल में 324 मामले, उत्तर प्रदेश में 218 मामले और महाराष्ट्र में 121 मामले हैं. देश में पिछले 24 घंटों में10 मौतें हुई हैं और अब मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,103 हो गई है. 

24 घंटों में कम हुए केस 

पीआईबी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का रिकवरी रेट अब 98.74% है. पिछले 24 घंटों में कुल 3,044 मरीज ठीक हुए हैं. जिससे देश भर में ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,25,63,949 हो गई है. 

भारत में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 766 की गिरावट आई है. बात अगर वैक्सीन की करें तो भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 13,90,912 वैक्सीन डोज दी गई हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में कुल 3,36,776 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई है. 

 

Read more!

RECOMMENDED