देश में बढ़ रहे हैं Covid-19! तीन दिनों में मामलों में 243 फीसदी की बढ़ोतरी, आ गई तीसरी लहर?

India Covid-19 Updates: हालांकि, इस उछाल से निपटने के लिए, सरकार देश भर में टीकाकरण अभियान तेज कर रही है. 15-18 वर्ष की उम्र वाले लोगों को अब टीका लगाया जा रहा है. वहीं, कुछ दिनों में लोगों को प्रीकॉशनरी डोज के तौर पर तीसरी डोज भी दी जानी शुरू हो जायेगी.

CoronaVirus Third Wave
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 797 केस आए हैं
  • सरकार देश भर में टीकाकरण अभियान तेज कर रही है

Covid-19 Cases In India Update: भारत में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. इसके चलते ही देश के कई स्थानों पर नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसे कोरोना की तीसरी लहर कहा जा रहा है. गुरुवार को कोरोना के 91 हजार नए मामले दर्ज किए गए. आपको बता दें, सिर्फ तीन दिनों में ही कोरोना के मामलों में 243 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. जिसके चलते अब भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 3,64,848 हो गई है. इसमें सबसे अधिक हिस्सेदारी महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल की है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 4 जनवरी को 37,379 केस सामने आए थे. वहीं, बुधवार यानि 5 जनवरी को 58,097 मामले आए और 6 जनवरी को पिछले 24 घंटे में 90,928 नए केस सामने आए हैं. इन तीन दिनों में कोविड-19 के केस में 243% की बढ़ोत्तरी हुई है. 

क्या यह हो सकती है तीसरी लहर?
 
आपको बताते चलें, भारत में पिछली बार 6 जून, 2021 यानि 214 दिन पहले 1 लाख नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे, जब दूसरी लहर चल रही थी. ऐसा ही कुछ पैटर्न पहली लहर के दौरान देखा गया था, जिसमें 103 दिन में मामलों की संख्या 10,000 से 1 लाख तक पहुंच गई थी. वहीं, दूसरी लहर में इस संख्या को इतना बढ़ने में 47 दिन का समय लगा था. 
 
टाइम्स ऑफ इंडिया के कोविड डेटाबेस के अनुसार, गुरुवार को, सक्रिय मामलों की संख्या लगभग 1,17,000 तक बढ़ गई. बुधवार को भारत में 90,889 नए मामले सामने आए थे.
 
दरअसल, 28 दिसंबर से कोविड-19 के मामलो में लगातार उछाल देखा जा रहा है. पिछले 10 दिनों में कोरोना के मामले 35% की औसत दैनिक दर से बढ़े हैं. गुरुवार की संख्या बुधवार की संख्या से लगभग 29% अधिक थी. 

बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में लग सकता है लॉकडाउन?

वहीं, मुंबई में लॉकडाउन (mumbai lockdown) के आसार लग रहे हैं. गुरुवार को मुंबई में कोरोना (mumbai covid cases) के 20,000 आंकड़ें को पार कर लिया है. हालांकि, लॉकडाउन को लेकर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा लिया जाएगा. गुरुवार को मुंबई में कोविड-19 के कुल 20,181 मामले सामने आए है. जो बुधवार के मुकाबले 33 प्रतिशत अधिक है. 

गुरुवार को ये पूछे जाने पर कि क्या राज्य सरकार लॉकडाउन लगाएगी? इसपर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "सरकार मुंबई में आ रहे कोविड-19 केस का बहुत बारीकी से अध्ययन कर रही है और अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा लिया जाएगा."

आपको बता दें, स्वास्थ्य विभाग ने पहले कहा था कि लॉकडाउन, या लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों पर तब विचार किया जाएगा, जब मेडिकल ऑक्सीजन की मांग प्रति दिन 800 मीट्रिक टन को पार कर जाएगी, या अस्पतालों में 60 प्रतिशत बेड बाकी रह जायेंगे.   

महाराष्ट्र और दिल्ली में Omicron के सबसे ज्यादा केस  
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के कुल 2,630 मामलों का पता चला है, जिनमें से 995 ठीक हो गए हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 797 केस आए हैं, वहीं, दिल्ली में 465 मामले सामने आए. हालांकि, इस उछाल से निपटने के लिए, सरकार देश भर में टीकाकरण अभियान तेज कर रही है. 15-18 वर्ष की उम्र वाले लोगों  को अब टीका लगाया जा रहा है. वहीं, कुछ दिनों में लोगों को प्रीकॉशनरी डोज के तौर पर तीसरी डोज भी दी जानी शुरू हो जाएगी. 

 

Read more!

RECOMMENDED