देश में फिर से कम हुए कोरोना मामले, 19 महीनों में पहली बार हुआ ऐसा

गौरतलब है कि कई हफ्तों में पहली बार, केरल में देश के कोविड के 50% से कम मामले सामने आए. इसकी हिस्सेदारी घटकर 47% रह गई. देश के अधिकांश राज्यों ने ताजा कोविड मामलों में गिरावट दर्ज करना जारी रखा.

सांकेतिक तस्वीर
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST
  • 19 महीनों में पहली कोरोना मामले में आई गिरावट
  • मौतें भी घटकर 2,000 से नीचे

भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. देश ने इस हफ्ते 50,000 से भी कम मामले दर्ज किए हैं, ऐसा 19 महीनों में पहली बार हुआ है. रिपोर्टस के मुताबिक भारत ने बीते हफ्ते (13-19 दिसंबर) में लगभग 49,000 ताजा मामले दर्ज किए थे. जो पिछले सप्ताह  55,824 मामलों के मुकाबले 12.3% कम है और मई 2020 के बाद से देश में महामारी का सबसे कम आंकड़ा हैं.  

केरल में घटे कोरोना के मामले

11- 17 अक्टूबर के बाद पहली बार मौतों के आंकड़े घटकर 2,000 से नीचे आ गए हैं. भारत में 13-19 दिसंबर के दौरान 1,922 मौतें हुई थी, जिनमें 680 मौतों के ताजा आंकड़े  केरल से आए हैं. केरल में भी इंफेक्शन के मामलों में लगातार कमी देखी देखी जा रही है. राज्य में इस हफ्ते 22,984 मामले दर्ज किए हैं, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 6000 कम हैं. गौरतलब है कि कई हफ्तों में पहली बार, केरल में देश के कोविड के 50% से कम मामले सामने आए. इसकी हिस्सेदारी घटकर 47% रह गई. देश के अधिकांश राज्यों ने ताजा कोविड मामलों में गिरावट दर्ज करना जारी रखा.

महाराष्ट्र में भी पिछले हफ्ते की तुलना में आए कम मामले 

केरल के बाद महाराष्ट्र में 5,713  सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, पिछले हफ्ते, महाराष्ट्र में कोविड  मामलों में 3.5% की मामूली बढ़ोत्तरी देखी गई है. राजधानी दिल्ली में  479 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले सप्ताह (360) के मुकाबले  33% से ज्यादा है. पिछले हफ्ते, दिल्ली में कोविड पेशेंट की संख्या में  14% की बढ़ोत्तरी देखी गई थी.

 

Read more!

RECOMMENDED