Covid Update: 24 घंटे में 2.58 लाख नए केस और 385 मौतें, ओमिक्रॉन के मामले 8 हजार पार

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में 2,58,089 नए केस मिले जबकि 1,51,740 लोग कोरोना से ठीक हो गए. 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. डेली इंफेक्शन रेट 19.65% है.

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST
  • देश में अब तक ओमिक्रॉन के 8,209 केस
  • शनिवार की तुलना में रविवार को 13 हजार कम केस मिले

Covid Update: देश में लगातार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 58 हजार नए केस सामने आए हैं. हालांकि, थोड़ी राहत की बात ये है कि शनिवार की तुलना में 13 हजार केम केस मिले हैं. लेकिन जिस रफ्तार से कोरोना के मामले आ रहे हैं उसके सामने ये आंकड़ा काफी कम है. शनिवार को कोरोना के 2 लाख 71 हजार केस मिले थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में 2,58,089 नए केस मिले जबकि 1,51,740 लोग कोरोना से ठीक हो गए. 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. डेली इंफेक्शन रेट 19.65% है.

ओमिक्रॉन के मामले 8 हजार पार
देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में अब ओमिक्रॉन के मामले 8 हजार पार कर गए हैं. अब तक ओमिक्रॉन के कुल 8,209 केस सामने आ चुके हैं. बीते 24 घंटे में इसमें 6.02% की वृद्धि हुई है.

एक्टिव केस 16,56,341
रिकवरी 3,52,37,461
कुल मौत 4,86,451
कुल वैक्सीनेशन 1,57,20,41,825
ओमिक्रॉन केस 8,209

Read more!

RECOMMENDED