INDIA COVID-19 UPDATES: देश में कोविड-19 के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. भारत में कोरोना संक्रमण के डेढ़ लाख से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,94,720 लाख नए कोरोना वायरस केस सामने आए हैं. जिसके बाद अब देश में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 3 करोड़ 60 लाख के करीब पहुंच गई हैं.
209 दिनों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सक्रिय मामले बढ़कर 9,55,319 तक हो गए हैं, जो 209 दिनों में सबसे अधिक है, जबकि ताजा मौतों की घटनाओं के साथ मृत्यु संख्या बढ़कर 4,84,655 हो गई. मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 2.65 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय रिकवरी रेट घटकर 96.01 प्रतिशत हो गई है.
राजधानी में भी तेजी से बढ़ रहे Covid-19 के मामले
वहीं, दिल्ली में मंगलवार को 21,259 ताजा कोविड -19 मामले दर्ज किए गए हैं, जो मई के बाद से एक दिन में दर्ज किए गए सबसे ज्यादा मामले हैं. राजधानी में 23 मौतें दर्ज की गईं हैं, जो 16 जून के बाद सबसे अधिक मौतें हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 25.65 प्रतिशत तक पहुंच गया है. हालांकि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोई लॉकडाउन नहीं होगा और मामलों और मृत्यु दर में कमी आने पर सभी प्रतिबंध धीरे-धीरे हटा लिए जाएंगे.
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले
वहीं अगर इसके नए वेरिएंट की बात करें, तो देश में ओमिक्रॉन के 4,868 मामले दर्ज किए गए हैं. बता दें, ये वायरस सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था. 1,281 के साथ महाराष्ट्र में इस वेरिएंट के सबसे अधिक मामले हैं, इसके बाद राजस्थान में 645 मामले हैं.
बढ़ रही वैक्सीनेशन की रफ्तार
जहां एक ओर मामले बढ़ रहे हैं वहीं टीकाकरण की रफ़्तार भी तेज कर दी गई है. जबसे देश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हुआ है तब से भारत में 153 करोड़ से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी है. जो कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार है. आपको बता दें, 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कम से कम 120 जिलों में महामारी की तीसरी लहर में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 10 प्रतिशत दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें