Covid update: तीसरी लहर की दस्तक! 24 घंटे में 1.41 लाख कोरोना केस, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 9.28% पहुंचा

ओमिक्रॉन के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर है. यहां अब तक 876 केस मिल चुके हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली है, यहां 513 केस आ चुके हैं. 333 केस के साथ तीसरे नंबर पर कर्नाटक, 291 केस के साथ चौथे पर राजस्थान और 284 के साथ पांचवे नंबर पर केरल है.

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • पॉजिटिव मरीज ठीक होने वालों से तीन गुना ज्यादा
  • दिल्ली और मुंबई में कोरोना से भयावह हालात

कोरोना के मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1,41,986 नए मरीज सामने आए हैं. 285 मरीजों की मौत हुई है. अब देश में कोरोना के केस 4,72,169 हो गए हैं. चिंता की बात ये है कि कोरोना से ठीक होने वालों की तुलना में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 गुना से भी ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में महज 41 हजार मरीज ही ठीक हुए हैं और कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 9.28 फीसदी से ज्यादा हो गया है. दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में संक्रमण के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं.

सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन केस वाले 5 राज्य
देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के अब तक 3,071 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 1,203 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं. ओमिक्रॉन के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर है. यहां अब तक 876 केस मिल चुके हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली है, यहां 513 केस आ चुके हैं. 333 केस के साथ तीसरे नंबर पर कर्नाटक, 291 केस के साथ चौथे पर राजस्थान और 284 के साथ पांचवे नंबर पर केरल है. 

राज्यों में ओमिक्रॉन के हालात
गुजरात में 204, तेलंगाना में 123, तामिलनाडु में 121, हरियाणा में 114, ओडिशा में 60, उत्तरप्रदेश में 31, आंध्र प्रदेश में 28, पश्चिम बंगाल में 27, गोवा में 19, असम में 9, मध्यप्रदेश में 9, उत्तराखंड में 8, मेघालय में 4, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में 3, चंडीगढ़ में 3, जम्मू कश्मीर में 3, पुडुचेरी में 2, पंजाब में 2, छत्तीसगढ़ में 1, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और मणिपुर में 1 मरीज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED