दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में एक बार फिर मास्क पहनने को लेकर गाइडलाइन जारी की जा रही है. वहीं, मास्क को लेकर की गई नई स्टडी में पता चला है कि एक फेस मास्क को दोबारा पहनने से आपको क्टीरियल और फंगल इंफेक्शन हो सकता है.
साइंटिफिक रिपोर्ट्स में पब्लिश एक स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि बार-बार एक ही मास्क यूज करने से आपका चेहरा भी खराब हो सकता है. साथ ही आपको फंगल इंफेक्शन का खतरा भी हो सकता है. इसलिए अगर आप कपड़े का मास्क पहनते हैं तो उसे दोबारा इस्तेमाल करने से पहले धो लेना जरूरी होगा.
मास्क में पाए गए बैक्टीरिया और फंगस
जापान के किंडाई यूनिवर्सिटी के रिसर्चस ने फेस मास्क के दोनों तरफ बैक्टीरिया और फंगस पाया. रिसर्च टीम ने 109 मेडिकल छात्रों को उनकी मास्क प्रेफरेंसेस स्टडी किया और मास्क के दोनों किनारों पर फंगस और बैक्टीरिया का एनालिसिस किया.
यह स्टडी उन लोगों के मास्कों में की गई, जिन्होंने एक दिन (तीन से छह घंटे) और 2 दिन या उससे अधिक समय तक मास्क पहना था. मास्क में चेहरे की तरफ 99 प्रतिशत और बाहर की तरफ 94 प्रतिशत बैक्टीरिया पाए गए.
देश में क्या है कोरोना की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटों में 21,880 नए मामले दर्ज किए, जो कल की तुलना में 1.5% प्रतिशत ज्यादा है. इसके बाद अब तक देश में संक्रमित होने वालों की संख्या 4,38,47,065 हो गई है. वहीं, देश में पिछले 24 घंटों में 60 मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,930 हो गई है.
ये भी पढ़ें :