क्या है डार्क सर्कल भगाने के लिए की जाने वाली मेसोथेरेपी? आंखों की रोशनी जाने की खतरा, डॉक्टरों को जारी करनी पड़ी वॉर्निंग

मेसोथेरेपी एक नॉन-सर्जिकल थेरपी है, जिसमें स्किन के नीचे इंजेक्शन के जरिए विटामिन, एंजाइम, हार्मोन और पोषक तत्वों को इंजेक्ट किया जाता है. जो कि त्वचा को फिर से जवां बनाने और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में मदद करता है.

Mesotherapy
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST
  • मेसोथेरेपी एक नॉन-सर्जिकल थेरपी है
  • आंखों की रोशनी जाने की खतरा

आजकल डार्क सर्कल्स यानी आंखों के नीचे काले घेरों की समस्या आम हो गई है. खराब लाइफस्टाइल, तनाव, नींद की कमी और स्क्रीन टाइम बढ़ने के चलते ये समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं, जिनमें से एक है मेसोथेरेपी. ये थेरपी आखों के नीचे से काले घेरे हटाने में मददगार होती है जो कि आजकल बड़े चलन में है. लेकिन हाल ही में डॉक्टरों ने इस कॉस्मेटिक प्रोसेस से जुड़े गंभीर खतरों को लेकर वॉर्निंग दी है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर मेसोथेरेपी है क्या और इससे हमें किस तरह की दिक्कतें हो सकती हैं. 

क्या है मेसोथेरेपी?
मेसोथेरेपी एक नॉन-सर्जिकल थेरपी है, जिसमें स्किन के नीचे इंजेक्शन के जरिए विटामिन, एंजाइम, हार्मोन और पोषक तत्वों को इंजेक्ट किया जाता है. जो कि त्वचा को फिर से जवां बनाने और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में मदद करता है. ये प्रक्रिया झुर्रियां, डार्क सर्कल जैसे कई स्किन प्रॉब्लम्स को ठीक करने के लिए की जाती है. हालांकि, डार्क सर्कल हटाने के लिए आंखों के पास मेसोथेरेपी करवाने पर डॉक्टर्स सावधानी बरतने की सलाह देते हैं.

डॉक्टरों ने जारी की चेतावनी
बेशक इस थेरेपी से डार्क सर्कल दूर किए जा सकते हैं लेकिन ये सही तरीके से न किया जाए तो इसके कई साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं. जिसे लेकर न्यूयॉर्क बेस्ड स्किन स्पेशलिस्ट ने चेतावनी जारी की है. डॉ. विक्टोरिया काज़्लौस्काया ने मेल ऑनलाइन यूएस को बताया कि, 'अंडर-आई मेसोथेरेपी के काफी ज्यादा साइड इफेक्ट हो सकते हैं. खासकर तब जब बिना एक्सपीरियंस वाले लोगों के पास जाकर ये थेरेपी कराई जाए. इससे पेसेंट को एलर्जी हो सकती है. जिससे आपकी आखें परमानेंट डैमेज भी हो सकती हैं.' वहीं मेसोथेरेपी को लेकर डॉक्टरों ने बताया है कि अगर ये सही तरीके से न की जाए, तो यह बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. इंजेक्शन लगाने में छोटी सी चूक भी आंखों की रोशनी जाने का कारण बन सकती है.

हो सकती हैं ये दिक्कतें
एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस थेरेपी से आपको कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं जिसमें आंखों की रोशनी का खतरा, एलर्जी या त्वचा में रिएक्शन, दर्द और गांठ बनना और संक्रमण का खतरा भी हो सकता है. यही कारण है कि मेसोथेरेपी कराने से पहले लोग सावधानी बरतने को कहते हैं और डार्क सर्कल्स हटाने के लिए किसी भी कॉस्मेटिक प्रक्रिया को करवाने से पहले एक्सपर्ट्स से परामर्श लेने को कहते हैं.

कितनी है कीमत
रिपोर्ट्स के अनुसार, यू.के. में इस थेरेपी की कीमत आमतौर पर 200 से 700 डॉलर के बीच होती है. वहीं आप डार्क सर्कल्स नेचुरल तरीके से भी हटा सकते हैं. जिसमें भरपूर नींद, दिन में  2-3 लीटर पानी पीना, विटामिन-C और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर आहार लेना हो सकता है.

यह स्टोरी यामिनी सिंह ने लिखी है, यामिनी GNTTV में बतौर इंटर्न काम कर रही हैं.

Read more!

RECOMMENDED