Super Sikh Marathon 2023: देश में लगातार युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए तमाम तरह के इवेंट और कार्यकम आयोजित किए जाते हैं, जिससे लोगों को यह संदेश देने के प्रयास किया जाता है कि नशा हमारे शरीर के लिए खतरनाक है. इसी कड़ी में रविवार को Sun foundation की तरफ से दिल्ली के कनॉट प्लेस में वैशाली सुपर सिख मैराथन 2023 का आयोजन किया गया. इसमें राज्य सभा के सांसद और सोशल वर्कर श्री विक्रमजीत सिंह ने भी हिस्सा लिया. अमृत काल के महोत्सव पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ताकि फिट इंडिया को लोगो तक पहुंचाया जा सके. इस दौड़ में 112 साल के पूर्व मैराथन धावक फौजा सिंह ने भी हिस्सा लिया.
मैराथन की थीम Say No to Drugs and Fit India
वैशाली सुपर सिख मैराथन 2023 की थीम Say No to Drugs and Fit India है. इस थीम के जरिए लोगों को नशा के प्रति जागरूकता फैलाने की कोशिश है कि आखिर लोगों कैसे फिट और स्ट्रॉन्ग बन सकते हैं. 5 कि.मी. की इस मैराथन की अध्यक्षता खुद फौजा सिंह ने की. पंजाब के एक किसान परिवार में जन्में 112 साल के फौजा सिंह को 'टर्बन्ड टोरनैडो' के नाम से भी जाना जाता हैं.
फौजा सिंह ने 89 साल की उम्र में शुरू किया दौड़ना
पूर्व धावक फौजा सिंह के पांचवे बेटे कुलदीप की 1994 में मृत्यु हो गई. माना जाता है कि इस घटना के बाद फौजा सिंह ने 89 साल की उम्र मे धावक बनने का फैसला किया. फौजा सिंह को 100 साल को उम्र में पूर्ण मैराथन पूरी करने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति माना जाता है. रविवार को वैशाली सुपर सिख मैराथन में छोटे छोटे बच्चो के साथ दौड़कर फौजा सिंह ने फिट इंडिया मतलब हिट इंडिया का संदेश दिया.