मुंबई स्थित ग्लोबल फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क ने COVID-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए भारत में SaNOtize के साथ साझेदारी में नाइट्रिक ऑक्साइड नेज़ल स्प्रे (FabiSpray) लॉन्च किया है. ग्लेनमार्क को नाइट्रिक ऑक्साइड नाक स्प्रे के लिए भारत के ड्रग रेगुलेटर, ‘ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया’ से मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग अप्रूवल मिला है.
24 घंटे में करता हैं 94% वायरल लोड को कम:
कंपनी का कहना है कि भारत में फेज 3 के ट्रायल में नाइट्रिक ऑक्साइड नेज़ल स्प्रे (NONS) से 24 घंटों में वायरल लोड में 94 प्रतिशत की कमी और 48 घंटों में 99 प्रतिशत की कमी देखी गई. जिसके बाद इसे मंजूरी मिली है. यह सुरक्षित है. ग्लेनमार्क एनओएनएस को फैबीस्प्रे ब्रांड नाम से बाजार में उतारेगी.
कंपनी का दावा है कि जब नाइट्रिक ऑक्साइड नेज़ल को नाक के म्यूकोसा पर छिड़का जाता है तो यह वायरस के खिलाफ एक फिजिकल और केमिकल बैरियर के रूप में काम करता है. ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के अधिकारियों का कहना है कि यह स्प्रे COVID-19 के लिए एक प्रभावी और सुरक्षित एंटीवायरल उपचार है.