Health Benefits of Cinnamon: डाइजेशन से लेकर ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल तक, कई परेशानियों का हल है दालचीनी

दालचीनी में एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं. कुछ शोध बताते हैं कि यह ब्लड शुगर को कंट्रोल मदद कर सकता है और सूजन को कम कर सकता है.

Cinnamon Health Benefits (Photo: Unsplash)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST
  • दालचीनी रसोई का बहुत ही अहम मसाला है
  • दालचीनी में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं

अक्सर हम अपनी छोटी-बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का हल बाहर ढुंढते हैं जबकि आपको इनका समाधान आपकी किचन में ही मिल सकता है. जी हां, हमारी रसोई  में कई ऐसी चीजें हैं जिनके सही इस्तेमाल से हम अपनी सेहत को एकदम सही रख सकते हैं. और आज हम आपको बता रहे हैं रसोई में मौजूद एक मैजिकल चीज के बारे में जो आपकी कई तरह से मदद कर सकते है. 

हम बात कर रहे हैं दालचीनी की. जी हां, दालचीनी में ऐसे कई गुण होते हैं जो ब्लड शुगर के स्तर को बैलेंस करते हैं, हार्ट के लिए अच्छे होते हैं और सूजन को कम करते हैं. दालचीनी रसोई का बहुत ही अहम मसाला है जिसे कुछ खास व्यंजनों में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन हजारों सालों से, दुनिया भर में पारंपरिक दवाओं को बनाने में दालचीनी के पेड़ की छाल, पत्तियों, फूलों, फलों और जड़ों के अर्क का भी इस्तेमाल किया जाता है. 

दालचीनी से होते हैं फायदे

  • पाचन में सुधार करता है.
  • डायबीटीज में उपयोगी.
  • हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करता है.
  • दांतों के स्वास्थ्य में सुधार.
  • डिसुरिया को कम करता है.
  • सभी एलर्जी स्थितियों में उपयोगी.
  • पीएमएस और माहवारी के दर्द को कम करता है.
  • वजन घटाने में मदद करता है.

दालचीनी में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो हेल्दी डाइट में आते हैं और ये बॉडी में फ्री रैडिकल्स को संतुलित करने में सहायता करते हैं ताकि वे शरीर की सेल्स को नुकसान न पहुंचाएं. साथ ही, दालचीनी का एक्टिव सबस्टांस - सिनामाल्डिहाइड में कुछ एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं और यह घातक कोशिकाओं के विकास को रोक सकता है.


 

 

Read more!

RECOMMENDED