रात में अच्छी नींद लेने में हो रही है परेशानी? तो अपनाएं ये दस आसान टिप्स

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अच्छी नींद नहीं आने की वजह से चिड़चिड़ापन, फ्रस्टेशन, भूख में अधिक वृद्धि, थकान, दिल की बीमारी, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और ऐसी कई बीमारियों के होने का खतरा रहता है. बहुत की कम लोग रात में 7-8 घंटे की अच्छी नींद ले पाते हैं.

अच्छी नींद आपके लिए बहुत जरूरी है
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST
  • नींद नहीं आने से कई बीमारियों के होने का खतरा
  • नींद नहीं आने की समस्या को न करें नजरअंदाज

हम अपनी रोजाना की जिंदगी में अपने स्किन का काफी ख्याल रखते हैं. अच्छे से अच्छा खाना खाने की कोशिश करते हैं ताकि खुद को स्वस्थ रख सकें. वर्क आउट करते हैं ताकि फिट रहें. खुद को स्वस्थ रखने के लिए हम हर संभव प्रयास करने की कोशिश करते हैं लेकिन एक चीज है जिसे हम नजरअंदाज कर देते हैं वह है नींद. हमारे लिए नींद उतना ही जरूरी है जितना अच्छा हमारे लिए खाना और स्किन केयर है.

कई बीमारियों का खतरा
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अच्छी नींद नहीं आने की वजह से चिड़चिड़ापन, फ्रस्टेशन, भूख में अधिक वृद्धि, थकान, दिल की बीमारी, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और ऐसी कई बीमारियों के होने का खतरा रहता है. बहुत की कम लोग रात में 7-8 घंटे की अच्छी नींद ले पाते हैं और इसके पीछे वजह ये है कि ऐसे लोगों को सोने में परेशानी होती है या सोते रहने में समस्या होती है.

नींद नहीं आने के पीछे कई वजह है
अच्छी नींद नहीं ले पाने के पीछे कई वजह हो सकती है. जैसे कि आप सोने के समय ज्यादा कैफीन का सेवन कर रहे हैं, किसी बात को लेकर बेचैन हैं, किसी बात को लेकर लंबे समय से सोच रहे हैं और ऐसे कई कारण हो सकते हैं. तीसरी लहर के बीच वर्क फ्रॉम होम ने स्थितियों को और ज्यादा खराब कर दिया है.

 

स्टैनफोर्ट यूनिवर्सिटी में न्यूरोसाइंस एक्सपर्ट एंड्रयू ह्यूबरमैन ने कुछ टिप्स शेयर किए हैं जो आपको अच्छी नींद लेने में मददगार हो सकते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ टिप्स शेयर किए हैं.

  • सुबह सूरज उगने से पहले उठें और करीब आधे से लेकर एक घंटे तक बाहर टहलने जाएं.
  • रोज सुबह उठने की आदत डालें और रात में उस वक्त सोने चले जाएं जैसे ही आपको नींद आ रही हो.
  • सोने से करीब आठ से दस घंटे पहले कैफीन का सेवन नहीं करें, इससे नींद आने में दिक्कत होती है.
  • अगर आपको अनिद्रा या किसी प्रकार की चिंता है तो आत्म सम्मोहन(self-hypnosis) का प्रयास करें.
  • तेज रोशनी को देखने से बचें, खासकर रात 10 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक.
  • दिन के समय में हल्का आराम या झपकी 90 मिनट से अधिक नहीं लें. अगर ये नहीं ले रहे हैं और अच्छी बात है.
  • अगर आपको रात में उठना पड़ता है लेकिन इसके बाद आपको नींद नहीं आती तो आप NSDR प्रोटोकॉल को फॉलो करें. NSDR मतलब Non-Sleep Deep Rest.
  • अगर आप अपने सोने से समय से एक घंटे पहले अलर्ट रहते हैं तो ये आपको काफी देर तक जगाए रखेगा. इसलिए सोने से पहले किसी भी बात को लेकर ज्यादा नहीं सोचें.
  • जिस कमरे में आप सोते हैं, कोशिश करें कि वह ठंडा हो और जब आप सोएं तो अंधेरा हो या न के बराबर रोशनी हो.
  • सोने से पहले आप कुछ सप्लीमेंट्स ले सकते हैं. जैसे-145 मिलीग्राम मैग्नीसम थ्रेओनेट या 200 मिलीग्राम मैग्नीशियम बिस्ग्लाइसीनेट, 50 मिलीग्राम एपिजेनिन, 100-400 मिलीग्राम थीनाइन. लेकिन, ये सप्लीमेंट लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read more!

RECOMMENDED