IMA ने केंद्र और राज्यों को चेताया, डॉक्टरों में 5 गुना ज्यादा संक्रमण की जताई आशंका

देश के कई बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बड़ी संख्या में मेडिकल स्टाफ खासकर डॉक्टर जो संक्रमित पाए गए हैं, ऐसे में स्वास्थ्य ढांचा चरमरा सकता है. लिहाजा, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने राज्य सरकारों और केंद्र सरकारों को सुझाव दिया है और 4 मांगें की हैं.

देश में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST
  • चरमरा सकता है हेल्थ सिस्टम
  • IMA ने राज्य और केंद्र से की चार मांगें
  • कोविड से मौत पर एक करोड़ मुआवजा देने की मांग

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा है कि तीसरी लहर में मृत्यु दर कम रहने की उम्मीद है लेकिन ओमिक्रान वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट से करीब 5.4 गुना ज्यादा संक्रामक है. ऐसे में अस्पतालों में मरीजों से एक्स्पोज़र होने के कारण आम लोगों से 5 से 10 गुना ज्यादा कोविड इन्फेक्शन डॉक्टरों में होने की आशंका है.

चरमरा सकता है हेल्थ सिस्टम
देश के कई बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बड़ी संख्या में मेडिकल स्टाफ खासकर डॉक्टर जो संक्रमित पाए गए हैं, ऐसे में स्वास्थ्य ढांचा चरमरा सकता है. लिहाजा, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने राज्य सरकारों और केंद्र सरकारों को सुझाव दिया है और 4 मांगें की हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि 4 मांगे इस प्रकार हैं-

  • डॉक्टस की कोवड ड्यूटी 8 घंटे हर रोज और 7 दिन से ज्यादा न हो. उसके बाद 10 से 14 दिन का हॉस्पिटल द्वारा आवास में क्वारैंटाइन हो.
  • उनके मानसिक हेल्थ की भी देखभाल की व्यवपथा होनी चाहिए.
  • कोविड ड्यूटी डॉक्टर की बीमार होने की दशा में सरकारी/प्राइवेट अस्पतालों में सरकारी खर्च पर  इलाज की व्यवस्था हो.
  • कोविड से मृत्यु होने पर शहीद के दर्जे के साथ 1 करोड़ रुपए मुआवजा मिले.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED