इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा है कि तीसरी लहर में मृत्यु दर कम रहने की उम्मीद है लेकिन ओमिक्रान वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट से करीब 5.4 गुना ज्यादा संक्रामक है. ऐसे में अस्पतालों में मरीजों से एक्स्पोज़र होने के कारण आम लोगों से 5 से 10 गुना ज्यादा कोविड इन्फेक्शन डॉक्टरों में होने की आशंका है.
चरमरा सकता है हेल्थ सिस्टम
देश के कई बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बड़ी संख्या में मेडिकल स्टाफ खासकर डॉक्टर जो संक्रमित पाए गए हैं, ऐसे में स्वास्थ्य ढांचा चरमरा सकता है. लिहाजा, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने राज्य सरकारों और केंद्र सरकारों को सुझाव दिया है और 4 मांगें की हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि 4 मांगे इस प्रकार हैं-
ये भी पढ़ें: