भारत में पिछले 24 घंटे में 56 लाख लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 56,91,175 कोरोना वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद भारत ने टीकाकरण के मामले में भारत ने 105.43 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आज सुबह 7 बजे की रिपोर्ट के अनुसार 1,05,43,13,977 खुराकों को 1,05,30,690 सेशन के माध्यम से दिया गया.

India administers over 56 lakh covid-19 vaccine doses
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST
  • 16 जनवरी को की गई थी मुहिम की शुरुआत
  • पिछले 24 घंटों में लगी 56,91,175 कोरोना डोज

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 56,91,175 कोरोना वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद भारत ने टीकाकरण के मामले में 105.43 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आज सुबह 7 बजे की रिपोर्ट के अनुसार 1,05,43,13,977 खुराकों को 1,05,30,690 सेशन के माध्यम से दिया गया.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावीया ने ट्वीट कर कहा,"जीत की 105 करोड़ वैक्सीन. भारत के लोगों को बधाई. भारत की #covid19 वैक्सीन मुहिम ने नया मुकाम हासिल किया."

इस मुहिम में कौन-कौन हुआ शामिल?
भारत ने इस महीने 21 अक्टूबर को 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पूरा कर लिया था. इतने कम समय में ये उपलब्धि हासिल करना देश के लिए वाकई गर्व की बात है वो भी तब जब कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भारत ने सबसे बुरा दौर देखा. भारत ने अन्य देशों को भी कोरोना वैक्सीन आयात की है.

इस महामारी से लड़ने के लिए पूरे देश में 16 जनवरी को एक मुहिम की शुरुआत की गई थी. पहले फेज में हेल्थ केयर वर्कस (HCWs)और 2 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कस (FLWs)को इसमें शामिल किया गया था. देश ने 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया. सरकार ने तब 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड के खिलाफ टीका लगाने की अनुमति देकर अपने टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का निर्णय लिया.

क्या कहता है पिछले 24 घंटे का आंकड़ा?
भारत में पिछले 24 घंटे में 14,313 नये कोरोना मामले देखे गए, जबकि 13,543 लोग ठीक होकर वापस अपने घर गए. मंत्रालय के अनुसार भारत का रिकवरी रेट 98.19 प्रतिशत है. आईसीएमआर के अनुसार पिछले 24 घंटे में 11,76,850 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया.

 

Read more!

RECOMMENDED