भारत के लिए गुड न्यूज! पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 45,000 से भी कम मामले

फिलहाल भारत का रिकवरी रेट अब 97.55 फीसदी है. वहीं पिछले 24 घंटों में कुल 1,17,591 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों मरीजों की संख्या 4,15,85,711 हो गई. भारत में कोरोना के 5,37,045 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 73,398 की गिरावट आई है. सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 1.26% हैं.

पिछले 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय मामलों में 73,398 की गिरावट आई है.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST
  • रिकवरी दर 97.55 फीसदी हुई
  • पिछले 24 घंटों में कुल 14,15,279 सैंपलों की हुई जांच 

धीरे-धीरे ही सही लेकिन भारत अब कोरोना महामारी के असर से बाहर निकल रहा है. भारत में अब कोविड के  रोजाना मामलों की संख्या 45,000 से भी कम हो गई है. भारत में पिछले 24 घंटों में 44,877 नए मामले दर्ज किए गए, जो शनिवार की तुलना में 11.0% कम है. इसके साथ ही भारत में कोविड के मामलों की कुल संख्या 4,26,31,421 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 73,398 की गिरावट आई है. भारत में फिलहाल कोविड के कुल 5,37,045 सक्रिय मामले हैं. 

रिकवरी दर 97.55 फीसदी हुई 

फिलहाल भारत का रिकवरी रेट अब 97.55 फीसदी है. वहीं पिछले 24 घंटों में कुल 1,17,591 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों मरीजों की संख्या 4,15,85,711 हो गई. भारत में कोरोना के 5,37,045 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 73,398 की गिरावट आई है. सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 1.26% हैं. नए मामलों में से 62.76% केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और राजस्थान से सामने आए हैं, जिनमें अकेले केरल ही 33.83% नए मामलों के लिए जिम्मेदार है.

पिछले 24 घंटों में कुल 14,15,279 सैंपलों की हुई जांच 

देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है. पिछले 24 घंटों में कुल 14,15,279 परीक्षण किए गए. भारत ने अब तक 75.07 करोड़ (75,07,35,858) परीक्षण किए हैं. देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 4.46% है और दैनिक सकारात्मकता दर 3.17% बताई गई है.वहीं वैक्सीन की बात करें तो पिछले 24 घंटों में वैक्सीन के 49.16 लाख से अधिक डोज दिए गए हैं और इसी के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 172.81 करोड़ से अधिक हो गया है.


 

Read more!

RECOMMENDED