लैंसेट ने अपनी रिसर्च में बताया है कि भारत में कैंसर के रोगियों का समय पर इलाज होने की संभावना पिछले 6 सालों में 36% बढ़ी है. लैंसेट ने इसका श्रेय मोदी सरकार की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना (Ayushman Bharat-PM Jan Arogya Yojana) को दिया है. इस योजना के आने से कैंसर के मरीजों का इलाज समय पर शुरू करने में मदद मिली है.
निदान के 20 दिनों के भीतर ही शुरू हुआ इलाज
द लैंसेट रीजनल हेल्थ - साउथ ईस्ट एशिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के सात प्रमुख अस्पतालों में 6,695 कैंसर रोगियों के इलाज के इतिहास की जांच की, जिससे पता चला कि ज्यादातर मरीजों ने निदान के 20 दिनों के अंदर ही इलाज शुरू करवा लिया. केवल कुछ रोगियों को ही इलाज शुरू करवाने में दो महीने से ज्यादा का समय लगा.
इलाज शुरू करने की संभावना 36% ज्यादा
शोध से यह भी पता चला है कि 2018 के बाद निदान किए गए कैंसर के रोगियों में 1995 और 2017 के बीच निदान किए गए रोगियों की तुलना में समय पर इलाज शुरू करने की संभावना 36% ज्यादा देखी गई. अध्ययन में दावा किया गया है कि AB-PMJAY योजना में रजिस्ट्रेशन न करवाने वालों के लिए समय पर इलाज की पहुंच में 30% सुधार हुआ, जबकि AB-PMJAY योजना का लाभ लेने वालों में 90% की वृद्धि हुई है. एबी-पीएमजेएवाई में कैंसर के इलाज के लिए 557 स्वास्थ्य लाभ पैकेज शामिल हैं.
लैंसेट अध्ययन में पाया गया कि रेडियोथेरेपी वाले कैंसर रोगियों को इलाज शुरू होने में सबसे लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा. क्योंकि भारत में रेडियोथेरेपी की मशीने बेहद कम हैं और मरीज ज्यादा हैं.
क्या है आयुष्मान भारत योजना
आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना है, जो गरीब और कमजोर परिवारों को सालाना 5 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा देती है. केंद्र सरकार ने यह योजना साल 2017 में शुरू की थी.
इस योजना के तहत, अस्पताल में भर्ती होने से पहले के 3 दिनों और भर्ती के बाद के 15 दिनों तक के खर्च भी कवर किए जाते हैं. आयुष्मान योजना में पुरानी बीमारियां भी कवर होती हैं. हाल ही में केंद्र सरकार ने इस योजना का विस्तार करते हुए 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को भी इसका पात्र बनाया था.
आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
राशन कार्ड
अन्य आवश्यक दस्तावेज
ड्राइविंग लाइसेंस
वोटर आईडी
सरकारी पहचान पत्र
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://abdm.gov.in/ पर जाएं.
अब पात्र व्यक्ति को अपने आधार कार्ड या राशन कार्ड को PMJAY पर वेरीफाई करवाना होगा.
इसके बाद फैमिली सर्टिफिकेट पेश करना होगा और पूरी डिटेल भरनी होगी.
अब आप AB-PMJAY आईडी के साथ अपना ई-कार्ड प्रिंट करवा सकते हैं.
कौन से लोग ले सकते हैं इस योजना का लाभ
ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले
अनुसूचित जाति या जनजाति या आदिवासी लोग
गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोग
दिहाड़ी मजदूर
परिवार में कोई दिव्यांग हो