आज के समय में फिटनेस एक नया ट्रेंड बन गया है. सोशल मीडिया पर भी फिटनेस की वीडियो काफी वायरल होती हैं. इंटरनेट पर लोग मोटापा कम करने के लिए अलग-अलग तरीके बताते हैं. कुछ लोग अपनी फिटनेस जर्नी की वजह से सोशल मीडिया पर स्टार बन जाते हैं.
23 साल का शख्स अपनी फिटनेस की वजह से सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंसर बन गया है. इस शख्स ने 1 साल के अंदर 26 किलो वजन घटाया है. लोगों ने लड़के की तारीफ की है. खुद ग्रीक गॉड बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने भी फिटनेस इन्फ्लुएंसर की तारीफ की है.
26 किलो वजन घटाया
फुरकान खान इंस्टाग्राम पर अपनी फिटनेस की वीडियो डालते रहते हैं. 23 साल के फुरकान ने अपनी फिटनेस की एक साल की जर्नी की वीडियो बनाई. एक साल के अंदर फुरकान ने 26 किलो वजन घटाया. फुरकान ने ये वीडियो जनवरी 2025 में पोस्ट किया है.
इस वीडियो में फुरकान ने 19 जनवरी 2024 से 11 जनवरी 2025 तक की अपनी फिटनेस जर्नी दिखाई है. वीडियो शुरू होने पर टाइटल में लिखा है, 19 जनवरी 2024 जिम ज्वाइन करने के 9 दिन के बाद. फिटनेस इन्फ्लुएंसर हर महीने के ट्रांसफॉरमेशन को दिखाता है.
महीनों का काम नहीं
वीडियो में दिखाई देता है कि जिम ज्वाइन करने के दो महीने के बाद फुरकान सही से पुश अप और पुल अप कर पाता है. कुछ महीनों के बाद फुरकान के मसल्स दिखाई देने लगते हैं. क्लिप के आखिर में फुरकान कहता है कि ये बॉडी महीनों में नहीं बनती है. 3-4 महीने में होने वाला काम नहीं है. फिजिक बनाने के लिए एक साल लगता है. काम करते रहिए एक दिन जरूर होगा.
ऋतिक रोशन की तारीफ
फुरकान ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया. बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया है. ऋतिक रोशन ने तारीफ करते हुए वेलडन कहा.
इस वीडियो के बाद फुरकान इंस्टाग्राम पर फिटनेस की वीडियो डाल रहे हैं. इन वीडियोज में फुरकान वजन कम करने के टिप्स देते हैं. साथ ही खुद के ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बताते हैं. ऋतिक रोशन के कमेंट के बाद फुरकान के फॉलोअर लगातार बढ़ रहे हैं.