Covid 19 Vaccination for Children: 15 प्लस के वैक्सीनेशन की हुई शुरुआत, पहले दिन 40 लाख बच्चों को लगा टीका

पहले दिन दिल्ली में शाम 6 बजे तक 20 हजार 998 बच्चों का वैक्सीनेशन हुआ. 25 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि 15-18 वर्ष की आयु वर्ग के लिए टीकाकरण 3 जनवरी 2022 से शुरू होगा.

बच्चों का टीकाकरण
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:47 AM IST
  • कोविड टीकाकरण के पहले दिन 15-18 आयु वर्ग के 37,84,212 बच्चों को शाम 7 बजे तक टीका लगाया गया.
  • बच्चों को केवल कोवैक्सिन का टीका लगाया जाएगा.
  • पहले दिन 40 लाख बच्चों को लगा कोरोना का पहला टीका

आज देशभर में 15 से 18 साल तक की उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगने की शुरुआत हो चुकी है. CoWIN पोर्टल के अनुसार, बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण के पहले दिन 15-18 आयु वर्ग के 37,84,212 बच्चों को शाम 7 बजे तक टीका लगाया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी वैक्सीनेशन अभियान के बीच दिल्ली के आरएसएल अस्पातल का दौरा किया था और वैक्सीन लगवाने आए बच्चों से मुलाकात की थी.

कर्नाटक में आज 15 से 18 साल के बीच के 3,80,133 बच्चों का टीकाकरण किया गया. स्वास्थ्य विभाग ने पहले दिन 6.38 लाख का टीकाकरण करने की योजना बनाई थी, ऐसे में वैक्सीनेशन अपने लक्ष्य से कम रहा. दिल्ली में शाम 6 बजे तक 20 हजार 998 बच्चों का वैक्सीनेशन हुआ. सबसे ज्यादा टीकाकरण नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुआ. यहां 15 से 18 साल के 3687 बच्चों का वैक्सीनेशन किया गया.वहीं सबसे कम टीकाकरण सेंट्रल दिल्ली में हुआ. यहां 739 बच्चों का  वैक्सीनेशन हुआ.

अंबाला में पहले दिन 15 हजार बच्चों को टीका लगा

आज इस अभियान के पहले ही दिन अंबाला में 15,000 बच्चों को टीका लगा है. जिसके बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ अंबाला ने बताया कि आज 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है. जिसके तहत अंबाला में 190 टीमों द्वारा बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है.उन्होंने जानकारी दी कि आज पहले ही दिन अंबाला में लगभग 15000 बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है.उन्होंने कहा कि इसी हफ्ते सभी बच्चों को वैक्सीन करने का टारगेट रखा गया है.अगले 4 दिनों तक अंबाला में 190 टीमें बच्चों को वैक्सीनेट करेंगी.अंबाला में 67 हजार बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसको लेकर अंबाला के स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है.

बच्चों को केवल कोवैक्सिन का टीका लगाया जाएगा

बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान स्कूलों में अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों के परामर्श से चलाया गया.टीकाकरण केंद्रों के रूप में भी बड़ी संख्या में स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों का उपयोग किया गया.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि बच्चों को केवल कोवैक्सिन का टीका लगाया जाएगा.25 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि 15-18 वर्ष की आयु वर्ग के लिए टीकाकरण 3 जनवरी 2022 से शुरू होगा.

 

 

Read more!

RECOMMENDED