दुनिया में सबसे महंगा है इस बिच्छू का जहर, एक लीटर की कीमत है 75 करोड़ रुपए

नॉर्थ अमेरिका के एक देश क्यूबा में ये जहरीला बिच्छू पाया जाता है. इस बिच्छू का रंग नीला होता है. जानकारी के मुताबिक, इस बिच्छू का जहर करीब 75 करोड़ रुपए प्रति लीटर बिकता है. इस बिच्छू का जहर इतना महंगा बिकने के पीछे कई वजह है. इस जहर से एक खास किस्म की दवा बनाई जाती है जिसका नाम है वीडाटॉक्स(Vidatox). इस दवा के बारे में यह बताया जाता है कि यह काफी चमत्कारी दवा है और कैंसर के इलाज में बहुत काम आती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
आशुतोष रंजन
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST
  • 75 करोड़ रुपए प्रति लीटर है जहर की कीमत
  • कैंसर के इलाज के लिए तैयार होती है दवा

बिच्छू...ये नाम सुनते ही किसी के भी मन में खौफ पैदा हो जाता है. बिच्छू के काटने या डंक मारने की कई घटनाएं आपने सुनी होगी. कई बिच्छू का डंक ज्यादा जहरीला होता है तो कुछ का कम. अगर बिच्छू किसी व्यक्ति को काट ले तो वह घंटों तड़पता रहता है. कुछ बिच्छू तो ऐसे भी पाये जाते हैं जो किसी को डंक मार दे तो कुछ ही देर में व्यक्ति की मौत हो जाती है. लेकिन, क्या आपको पता है कि इस धरती पर कुछ ऐसे जहरीले बिच्छू पाए जाते हैं जिसकी जहर की कीमत करोड़ों में है. एक बूंद की कीमत के लिए कई डॉलर खर्च करना पड़ता है. हो सकता है कि ये बातें आपको थोड़ी अजीब लग रही हो लेकिन यह बिल्कुल सच है.

75 करोड़ रुपए प्रति लीटर है जहर की कीमत, कैंसर के इलाज के लिए तैयार होती है दवा
इस बिच्छू से जुड़ी सबसे खास बात यह है कि इसे अब तक कोई नाम नहीं दिया गया है. नॉर्थ अमेरिका के एक देश क्यूबा में ये जहरीला बिच्छू पाया जाता है. इस बिच्छू का रंग नीला होता है. जानकारी के मुताबिक, इस बिच्छू का जहर करीब 75 करोड़ रुपए प्रति लीटर बिकता है. इस बिच्छू का जहर इतना महंगा बिकने के पीछे कई वजह है. इस जहर से एक खास किस्म की दवा बनाई जाती है जिसका नाम है वीडाटॉक्स(Vidatox). इस दवा के बारे में यह बताया जाता है कि यह काफी चमत्कारी दवा है और कैंसर के इलाज में बहुत काम आती है. यह दवा कैंसर को जड़ से खत्म कर सकती है. इस दवा के इस्तेमाल से कैंसर के एक्टिव सेल्स को बढ़ने से रोका जा सकता है. जहर से बने दवा का इस्तेमाल कई लाइलाज बीमारी और पेनकिलर में भी किया जाता है.

कैसे निकाला जाता है जहर?
इस जहरीले बिच्छू का जहर निकालने की प्रक्रिया काफी जटिल है. जहर निकालने के लिए बिच्छू के डंक में बिजली के झटके दिए जाते हैं. लेकिन, ऐसा करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता. इस प्रक्रिया में लगे लोगों की जान का बहुत खतरा होता है. इस प्रक्रिया में बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है. इस पर शोध करने वालों का कहना है कि जहर में लाखों केमिकल कंपाउंड हैं जिस पर अभी रिसर्च होना बाकी है. इसमें अभी कम की ही पहचान हो सकती है. अगर इसके बारे में और जानकारी सामने आती है तो इसके जहर की कीमत और बढ़ सकती है.

दुनिया भर में बिच्छू की 2 हजार प्रजातियां, इसमें 40% ऐसे कि काट ले तो व्यक्ति की जान चली जाए
बिच्छू को लेकर कई सवाल लोगों के मन में उठते हैं. जैसे दुनिया में कितने तरह के बिच्छू पाए जाते हैं और इसमें कितने प्रकार के बिच्छू जहरीले होते हैं. तो बता दें कि दुनिया भर में अब तक बिच्छू की करीब दो हजार प्रजातियों के बारे में पता चला है. करीब 40% बिच्छू काफी जहरीले होते हैं. एक बार यह किसी को काट ले तो व्यक्ति की जान जा सकती है. सामान्य तौर पर बिच्छू गर्म क्षेत्रों में पाए जाते हैं लेकिन ये ठंड और गर्मी दोनों बर्दाश्त कर लेते हैं.

Read more!

RECOMMENDED