नार्सिसिस्टिक पर्सनालिटी डिसऑर्डर (Narcissistic Personality Disorder)कई तरह के पर्सनालिटी डिसऑर्डर में से एक है. नार्सिसिस्टिक डिसऑर्डर यानी एनपीडी वाले लोगों में खुद को दूसरे से ज्यादा महत्व देना, रिश्तों से परेशानी और दूसरों के लिए सहानुभूति की कमी होना होता है लेकिन, इन्हें किसी भी बाता का आसानी से बुरा लग सकता है.
एक narcissistic व्यक्तित्व को इस डिसऑर्डर के कारण कई जगह परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चाहे रिश्ते हों, काम, स्कूल या फिर किसी से दोस्ती, इसका असर हर चीज में पड़ता है. autistic personality disorder वाले लोग ज्यादा दुखी और निराश हो सकते हैं, जब उन्हें स्पेशल फील न कराया जाए या उनकी ज्यादा तारीफ न की जाए. कई बार इसके कारण लोग उनसे दूरी बनाने लगते हैं.
NPD के लक्षण
नार्सिसिस्टिक पर्सनालिटी डिसऑर्डर के लक्षण और गंभीरता अलग-अलग होती है. सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि इसके लक्षण क्या होते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं ऐसे लक्षण, जिनसे आप आसानी से जान सकते हैं कि इस व्यक्ति को नार्सिसिस्टिक पर्सनालिटी डिसऑर्डर है.
तारीफ के भूखे होते हैं ये लोग
सबसे बड़ा लक्षण होता है कि यह लोग तारीफ के बहुत ज्यादा भूखे होते हैं. यह लोग ऐसे लोगों के बीच रहना पसंद करते हैं, जो इनकी बहुत ज्यादा तारीफ करें या हर चीज इनके लिए बोले, इनपर बहुत ज्यादा ध्यान दें.
किसी भी बात का लग सकता है बुरा
नार्सिसिस्टिक पर्सनालिटी डिसऑर्डर वाले व्यक्ति को किसी भी चीज का बुरा लग सकता है. स्पेशल ट्रीटमेंट न मिलने पर भी उन्हें गुस्सा आ सकता है.
ये भी पढ़ें :