मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है. इंफेक्शन रेट तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना की तेज होती रफ्तार के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मंत्रालय में पूर्ण समीक्षा बैठक की. इसके बाद मध्य प्रदेश में नई गाइडलाइन जारी की गई है.
नई गाइडलाइन-
बीते 24 घंटे में 594 मामले सामने आए
बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालात यह है कि मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना का बड़ा ब्लास्ट हुआ है और 594 नए मामले सामने आए हैं. इंदौर और भोपाल में कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा है. बीते 24 घंटे में इंदौर में 319 नए मामले सामने आए तो राजधानी भोपाल में भी 69 से बढ़कर 92 नए मामले आए सामने हैं.
ये भी पढ़ें: