MP New Covid Guidelines: कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद नई गाइडलाइन जारी, बड़े मेले के आयोजन पर रोक

मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस की वजह से नई गाइडलाइन जारी की गई है. प्रदेश में बड़े मेले का आयोजन नहीं होगा. इसके साथ ही शादी समारोह में 250 मेहमानों तक की सीमा तय की गई है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक के बाद निर्देश दिए हैं
gnttv.com
  • भोपाल,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST
  • सीएम ने कोरोना समीक्षा बैठक के बाद दिए निर्देश
  • मध्यप्रदेश में कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी

मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है. इंफेक्शन रेट तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना की तेज होती रफ्तार के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मंत्रालय में पूर्ण समीक्षा बैठक की. इसके बाद मध्य प्रदेश में नई गाइडलाइन जारी की गई है.

नई गाइडलाइन-

  • बड़े मेलों का आयोजन नहीं होगा
  • शादी समारोह में 250 मेहमानों तक की सीमा तय 
  • अंतिम संस्कार, उठावना में 50 लोग से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे
  • स्कूलों में पहले की तरह छात्रों की 50% उपस्थिति रहेगी
  • नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा
  • कोविड-19 को व्यवहार का पालन हो
  • मरीजों की संख्या बढ़ी तो बिस्तर क्षमता बढ़ाई जाएगी

बीते 24 घंटे में 594 मामले सामने आए
बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालात यह है कि मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना का बड़ा ब्लास्ट हुआ है और 594 नए मामले सामने आए हैं. इंदौर और भोपाल में कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा है. बीते 24 घंटे में इंदौर में 319 नए मामले सामने आए तो राजधानी भोपाल में भी 69 से बढ़कर 92 नए मामले आए सामने हैं.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED