चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच अब एक नए वेरिएंट की दस्तक, जानें इसके लक्षण

यह कितना खतरनाक है इसपर इज़राइली स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के कंबाइंड स्ट्रेंस का होना आम बात है. यह तब होता है जब एक ही सेल में दो वायरस होते हैं, और जब वे मल्टीप्लाई होते हैं तो इससे जेनेटिक मटेरियल एक्सचेंज होता है जिससे ये नया वायरस बनता है. 

Covid 19
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST
  • वायरस कहां से आया इसपर रिसर्च चल रही है
  • ये ओमिक्रॉन के दो सब-वेरिएंट्स को जोड़ने से बना है

देश में कोविड-19 के मामले घटते जा रहे हैं. ऐसे में सभी लोग निश्चिन्त हो गए हैं. लेकिन अब एक और नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है. इजराइल में बुधवार को एक नए कोविड वेरिएंट के दो केस सामने आए हैं. हालांकि, अभी कोई नहीं जनता है कि इसपर कैसी प्रतिक्रिया दी जाए, क्योंकि चीन में में भी कोविड -19 मामलों में भारी वृद्धि देखी जा रही है. बता दें, पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में सार्स-कोव-2 के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन का भी पता इसी समय चला था.

क्या है ये नया वेरिएंट और इसके लक्षण?

नए वेरिएंट के बारे में अभी तक जितना पता लगाया गया है, उसके हिसाब से ये एक तरह का नया स्ट्रेन है जो ओमिक्रॉन के दो सब-वेरिएंट्स को जोड़ने से बनता है. इन वेरिएंट को BA.1 और BA.2 के रूप में जाना जाता है. इस नए वेरिएंट वाले दो मरीज इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर आने वाले यात्री थे. नए वेरिएंट को अभी कोई नाम नहीं दिया गया है.

वहीं, अगर इसके लक्षण की बात करें, तो जैसा कि रिपोर्ट किया गया है, इन दोनों मामलों में बुखार, सिरदर्द और मांसपेशी डिस्ट्रोफी के हल्के लक्षण हैं. दोनों मरीजों चूंकि युवा थे इसलिए इन्हें किसी स्पेशल मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ी. 

कहां से आया है ये नया वेरिएंट?

ये वायरस कहां से आया इसका जवाब अभी भी इज़राइल के स्वास्थ्य मंत्रालय के पास नहीं है. इसपर रिसर्च चल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नचमन ऐश ने इसपर कहा कि वेरिएंट की उत्पत्ति इज़राइल में हुई हो सकती है और फ्लाइट में सवार होने से पहले दोनों यात्री संक्रमित हो गए हों. 

यह कितना खतरनाक है इसपर इज़राइली स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के कंबाइंड स्ट्रेंस का होना आम बात है. यह तब होता है जब एक ही सेल में दो वायरस होते हैं, और जब वे मल्टीप्लाई होते हैं तो इससे जेनेटिक मटेरियल एक्सचेंज होता है जिससे ये नया वायरस बनता है. 


 

Read more!

RECOMMENDED