Suffocation by Angithi: क्या आप भी कमरे में अंगीठी या हीटर जलाकर सोते हैं? हो सकती है मौत, रखें इन बातों का ध्‍यान

अंगीठी जलाने से कमरे में गर्माहट जरूर रहती है लेकिन जरा सी लापरवाही जान को जोखिम में डाल सकती है. डॉक्टर्स का कहना है कि पूरी रात बंद कमरे में अंगीठी या हीटर चालू रखने से न केवल रातों की नींद खराब हो सकती है बल्कि यह जानलेवा भी साबित हो सकता है.

अंगीठी जलाकर सोना हो सकता है जानलेवा
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST
  • अंगीठी जलाते हुए रखें इन बातों का ख्याल
  • ठंड के मौसम में अंगीठी, सिगड़ी या हीटर जलाना कॉमन है.

पश्चिमी दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में घर के अंदर दो लोग बेहोशी की हालत में मिले. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. पुलिस जांच में सामने आया कि दरवाजा अंदर से बंद था और सर्दी से बचाव के लिए घर के अंदर अंगीठी का इस्तेमाल किया गया था. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अब तक अंगीठी जलाकर सोने से 6 लोगों की मौत हो गई चुकी है.

कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से हो सकती है मौत
सर्दियों में रूम हीटर या अंगीठी जलाकर रजाई में सोने से ज्यादा आनंद कुछ और नहीं.  लेकिन ऐसा करना आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है. डॉक्टर्स का कहना है कि पूरी रात बंद कमरे में अंगीठी या हीटर चालू रखने से न केवल रातों की नींद खराब हो सकती है बल्कि यह जानलेवा भी साबित हो सकता है.

कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड का लेवल बढ़ जाता है
हीटर या अंगीठी जलाकर सोने से कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड का लेवल बढ़ जाता है. इसकी वजह से दिल की बीमारी से पीड़ित लोगों को सीने में दर्द की शिकायत हो सकती है खास तौर पर छोटे बच्चों और बुजुर्गों को इससे खतरा रहता है. कमरे में गैस हीटर का इस्तेमाल करने से Asphyxia का खतरा बढ़ जाता है. कमरे में ज्यादा कार्बन मोनोऑक्साइड दिमाग में ब्लड की आपूर्ति रोक देता है, इससे ब्लीडिंग हो सकती है.

सावधानी से करें हीटर का इस्तेमाल
हीटर से स्किन ड्राई हो सकती है और आंखों में जलन भी हो सकती है. अंगीठी आंखों में Conjunctivitis  का कारण भी बन सकता है. कई बार हीटर की वजह से स्किन में खुजली, लालिमा और एलर्जी हो सकती है. इस समस्या से निपटने के लिए अगर आप अपने कमरे में हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कमरे में नमी बनाए रखने के लिए उसके पास पानी से भरा एक मग रख सकते हैं. इसके अलावा, जिन लोगों को दिल की बीमारी है, अस्थमा है या वे बूढ़े हैं, उन्हें रूम हीटर का उपयोग करने में बहुत सावधानी बरतनी चाहिए. हीटर की तरह अंगीठी जलाने पर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस रिलीज होती है और कमरे में ऑक्सीजन कम हो जाती है. इसलिए जहां आप इन चीजों को यूज कर रहे हैं वहां वेंटिलेशन की सुविधा जरूर हो.

अंगीठी जलाते हुए रखें इन बातों का ख्याल

  • बंद कमरे में अंगीठी जलाकर न सोएं.

  • जहां अंगीठी जल रही हो वहां एक बाल्टी पानी भरकर रखें.

  • जहां अंगीठी जल रही हो वहां खिड़की दरवाजे खोलकर रखें.

  • अंगीठी या हीटर के आसपर प्लास्टिक का सामान न रखें.

 

Read more!

RECOMMENDED