NPPA Revises Ceiling Prices: सरकार ने तय किए 128 दवाओं के दाम, देखिए लिस्‍ट में कौन सी है मेड‍िस‍िन

दवाओं की कीमतों पर नजर रखने वाले एनपीपीए ने 128 एंटीबायोटिक और एंटीवायरल दवाओं की कीमतें संशोधित की है. एमॉक्सिसिलिन के एक कैप्सूल की कीमत 2.18 रुपए तय की गई है. इसी तरह अन्य दवाओं का दाम रखा गया है.

दवाओं की संशोधित कीमत जारी.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST
  • सेट्रिजीन की एक गोली 1.68 रुपए की होगी
  • एमॉक्सिसिलिन के एक कैप्सूल की कीमत 2.18 रुपए तय की गई 

अब एक बार फिर दवाओं की संशोधित कीमत जारी हुई है. इसी दाम पर इन्हें बेचना होगा. राष्ट्रीय औषधि मूल्य-निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने 128 एंटीबायोटिक एवं एंटीवायरल दवाओं की कीमतें संशोधित की है. एनपीपीए ने एक अधिसूचना जारी कर इन दवाओं के लिए तय की गई अधिकतम कीमतों की जानकारी दी. इनमें एमॉक्सिसिलिन एवं क्लेवुलेनिक एसिड के एंटीबायोटिक इंजेक्शन, वैंकोमाइसिन, दमा के रोग में इस्तेमाल होने वाली सैल्बुटेमोल, कैंसर की दवा ट्रैस्टुजुमैब, दर्द निवारक दवा आइब्रुफेन एवं बुखार में दी जाने वाली पैरासिटामोल शामिल हैं. एमॉक्सिसिलिन के एक कैप्सूल की कीमत 2.18 रुपए तय की गई है जबकि सेट्रिजीन की एक गोली 1.68 रुपए की होगी. 

तय कीमत पर ही बेचनी होगी दवा
प्राधिकरण ने कहा है कि इस अधिसूचना में शामिल दवा संयोजन वाली दवाएं बनाने वाली सभी कंपनियों को सरकार की तरफ से तय कीमत (जीएसटी अतिरिक्त) पर ही अपने उत्पाद बेचने होंगे. जो भी कंपनियां निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर अपनी दवाएं बेच रही थीं, उन्हें दाम में कटौती करनी होगी. 

खुदरा कीमतें भी तय
एनपीपीए ने औषधि कीमत नियंत्रण आदेश (डीपीसीओ), 2013 के तहत 12 अधिसूचित संयोजनों की खुदरा कीमतें भी तय कर दी है. मधुमेह रोगियों को दी जाने वाली ग्लाइमपिराइड, वोग्लीबोस और मेटफॉर्मिन संयोजन वाली एक गोली के लिए मूल्य 13.83 रुपए तय किया गया है.इसी तरह पैरासिटामोल, फेनिललीफ्राइन हाइड्रोक्लोराइड, डाइफेनहाइड्रामाइन हाइड्रोक्लोराइड और कैफीन की एक गोली की खुदरा कीमत 2.76 रुपये रखी गई है. 

क्या है एनपीपीए
वर्ष 1997 में स्थापित एनपीपीए औषधि उत्पादों की कीमतें निर्धारित एवं संशोधित करने के अलावा डीपीसीओ के प्रावधानों को लागू करने एवं नियंत्रित दवाओं की कीमतों पर नजर रखने का काम करता है.

दवाओं की कीमत 
1. सेट्रिजीन की एक गोली 1.68 रुपए में.
2. मॉक्सिसिलिन की एक गोली 2.18 रुपए में.
3. आइब्रुफेन (400 एमजी) की एक गोली 1.07 रुपए में.
4. पैरासिटामोल  की एक गोली 2.76 रुपए में.
5. कैफीन एक गोली 2.76 रुपए में.
6. ग्लाइमपिराइड की एक गोली 13.83 रुपए में.
7.वोग्लीबोस की एक गोली 13.83 रुपए में.
8. मेटफॉर्मिन की एक गोली 13.83 रुपए में.


 

Read more!

RECOMMENDED