दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (डायल) ने शनिवार को कहा कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 'उच्च जोखिम' वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए 20 समर्पित काउंटर स्थापित किए गए हैं. ताकि परीक्षण प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाया जा सके और यह तेजी से हो सके.
एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि जो यात्री अपने आरटी-पीसीआर/ रैपिड एंटीजन परीक्षणों की प्री-बुकिंग करते हैं, वे आसानी से काउंटरों पर जा सकते हैं और कोविड -19 टेस्ट करा सकते हैं. इससे उनका रजिस्ट्रेशन करने का समय बचेगा.
ऑनलाइन करें प्री-बुकिंग:
बताया जा रहा है कि आगमन द्वारों पर हो काउंटर्स लगाए गए हैं. और यह एक खास लाइन सिर्फ उन यात्रियों की होगी जिन्होंने टेस्ट के लिए प्री-बुकिंग की हो. टेस्ट के लिए एयर सुविधा पोर्टल www.newdelhiairport.in पर प्री-बुकिंग की जा सकती है.
एयरपोर्ट्स पर टेस्टिंग के नए नियमों के चलते दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले बहुत से अंतरराष्ट्रीय यात्री अपने रैपिड एंटीजन / आरटीपीसीआर टेस्ट की प्री-बुकिंग कर रहे हैं. और ये स्पेशल काउंटर यात्रियों के लिए प्रक्रिया को और आसान बनाने में मदद करेंगे.
26 नवंबर को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के बाद, सभी ‘उच्च जोखिम’ वाले देश जैसे दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकां,ग इज़राइल और सभी यूरोपीय देशों के यात्रियों को अब दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचते ही आरटी-पीसीटी टेस्ट कराने की आवश्यकता है. भले ही बोर्डिंग से उनके कोविड टेस्ट का रिजल्ट निगेटिव हो या उन्होएँ वैक्सीन ली हुई हो.
80% अंतरराष्ट्रीय यात्रियों ने चुना रैपिड पीसीआर टेस्ट:
अबब तक, उच्च जोखिम वाले देशों से आने वाले लगभग 80% अंतरराष्ट्रीय यात्रियों ने रैपिड पीसीआर टेस्ट का विकल्प चुना है. इस टेस्ट से 45-60 मिनट के अंदर ही रिजल्ट आ जाता है जबकिआररटी-पीसीआर टेस्ट के रिजल्ट में तीन से चार घंटे लगते हैं.
यात्रियों को इन काउंटर्स तक पहुंचाने के लिए सभी जगह चिह्न भी लगाए गए हैं. दिशानिर्देशों के अनुसार, गैर-जोखिम वाले देशों से आने वाले 2% अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को रैंडम आरटी-पीसीआर टेस्ट की मुफ्त सुविधा दी जा रही है.