Covid Pandemic के बाद Teenager Student में बढ़ रहे स्ट्रेस के सबसे ज्यादा मामले, PGI Chandigarh की रिपोर्ट में खुलासा

पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टर ने खुलासा किया है कि कोरोना महामारी के बाद लोगों में तनाव के मामलों में इजाफा हुआ है. इसके सबसे ज्यादा केस किशोरावस्था के छात्रों में देखने को मिले हैं.

कोरोना के बाद teenager में बढ़ा रहा तनाव
ललित शर्मा
  • चंडीगढ़,
  • 13 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • कोरोना के बाद किशोरों में बढ़े तनाव के मामले
  • पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने किया खुलासा

भारत में कोरोना महामारी ( Covid Pandemic ) के बाद लोगों में तनाव के मामले तेजी से बढ़े हैं. पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) के अनुसार, तनाव में बढ़ोत्तरी के मामले खासतौर पर किशोरावस्था के छात्रों के दिखने को मिले है. डॉक्टर का कहना है कि महामारी के दौरान बाहरी दुनिया से संपर्क ना रहने के कारण लोगों में तनाव की समस्या में इजाफा हुआ है.

कोरोना के बाद लोगों के मानसिक तनाव में इजाफा

गुड न्यूज टुडे से खास बातचीत करते हुए पीजीआई के मनोचिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉक्टर वासु ने बताया कि महामारी और covid के दौरान जिस तरह से एकाएक सभी लोगों को चार दिवारी के अंदर रहना पड़ा था और उसके बाद बाहरी दुनिया से कुछ समय तक संपर्क टूट गया था. उसका असर मानसिक तनाव ( Mental Stress ) के तौर पर किशोरावस्था के छात्र-छात्राओं को देखने में मिला है.

पीजीआई चंडीगढ़ ने बताई तनाव की वजह

प्रोफेसर बसु ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं का सोशल रिश्ता कुछ समय के लिए बाहरी दुनिया से टूट गया था, जहां पर वह अपने स्कूल के सहपाठियों और दोस्तों के साथ खेलने बात करते थे उसमें एकाएक कमी आ गई और उनमें तनाव बढ़ने लगा.

करियर को लेकर किशोरों में स्ट्रेस

पीजीआई चंडीगढ़ में मनोचिकित्सा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर अखिलेश शर्मा ने बताया कि आज के इस दौर में युवा पीढ़ी के ऊपर कई तरह का मानसिक दबाव हैं, इस दौर में चाहे कंपटीशन में अव्वल आना, अच्छी नौकरी पाना, अच्छे रैंक लाना, यह तमाम चीज भी युवाओं को तनाव की तरफ धकेल रही हैं.


 

Read more!

RECOMMENDED