Rajasthan Budget 2022: CM अशोक गहलोत ने बढ़ाई चिरंजीवी बीमा योजना की राशि, अब 10 लाख रुपये तक मिलेगा मुफ्त इलाज

इसमें विशेषज्ञ सेवाएं और अलग-अलग जांच शामिल हैं. विशेषज्ञ सेवाओं में फिजिशियन, शिशु रोग, स्त्री रोग, आंखों के रोग शामिल हैं. इसके साथ इसमें 48 तरह की अलग-अलग खून की जांच भी मुफ्त होती है, जिसमें टीबी, लिवर, पेट संबंधी, गुर्दा, मलेरिया, आंखों की जांच आदि.

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST
  • इस योजना से लगभग 1 करोड़ 33 लाख परिवार जुड़ चुके हैं
  • राशि को बढ़ाकर अब 10 रुपये कर दिया गया है

राजस्थान सरकार ने लोगों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना (Chiranjeevi Mukhyamantri Yojana) की बीमा राशि बढ़ा दी है. इस राशि को बढ़ाकर अब 10 रुपये कर दिया गया है. बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान का बजट पेश करते हुए इसकी घोषणा की है. इससे पहले ये राशि कुल 5 लाख रुपये थी जिसमें अब 5 लाख रुपये और बढ़ा दिए गए हैं.  

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य का बजट पेश करते हुए कहा, “प्रसन्नता का विषय है सिर्फ 9 माह में ही अभी तक 7 लाख 41 हजार से ज्यादा लोगों ने लगभग 930 करोड़ रुपये  के कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त कर ली है. अब मैं अगले वर्ष से चिरंजीवी योजना के अंतर्गत प्रति परिवार सालाना 5 लाख रुपये की चिकित्सा बीमा राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की घोषणा करता हूं.”

 उन्होंने आगे कहा, “हमारे द्वारा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, निशुल्क जांच योजना के साथ-साथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने से राजस्थान यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज उपलब्ध कराने वाला अग्रणी राज्य बन गया है. इस योजना से लगभग 1 करोड़ 33 लाख परिवार जुड़ चुके हैं.”

कौन-कौन सी सेवाएं मिलती हैं मुफ्त?

इसमें किडनी ट्रांसप्लांट, एंजियोग्राफी सहित 18 नए पैकेज योजना में शामिल है. इसमें  विशेषज्ञ सेवाएं और अलग-अलग जांच शामिल हैं. विशेषज्ञ सेवाओं में फिजिशियन, शिशु रोग, स्त्री रोग, आंखों के रोग शामिल हैं. इसके साथ इसमें 48 तरह की अलग-अलग खून की जांच भी मुफ्त होती है, जिसमें टीबी, लिवर, पेट संबंधी, गुर्दा, मलेरिया, आंखों की जांच आदि.

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना

 चिरंजीवी योजना के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

योजना में स्वयं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये आपको सबसे पहले अपनी एसएसओ आईडी बनानी होगी. इसे आप sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट लिंक पर जाकर बना सकते हैं.

-योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर अपनी एसएसओ आईडी से लॉगिन करें.

-आपको यहां पर दो विकल्प दिखाई देंगे, पहला Free और दूसरा Paid. आप अपनी कैटेगरी के अनुसार दोनों में से एक ऑप्शन को चुन सकते है.

-फ्री वाली कैटेगरी के अंदर राज्य के किसान (लघु और सीमांत), संविदाकर्मी अपनी कैटेगरी कॉन्ट्रैक्चुअल (Contractual) पर और राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार Covid 19 ex-Gratia पर क्लिक करें. 

-इसके बाद, आप अपने जनआधार नंबर जनआधार पंजीयन रसीद नम्बर सॉफ्टवेयर में दर्ज करके सर्च करें. 

-परिवार के सभी सदस्यों के नाम आपको सॉफ्टवेयर में दिखाई देंगे जिनमें से किसी भी एक सदस्य को डिजिटल हस्ताक्षर (ई-सिग्नेचर) करना होगा जिसके लिये आधार कार्ड में दर्ज कराये हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. 

-इस ओटीपी को सॉफ्टवेयर में सबमिट कर ई-सिग्नेचर करें.  इसके बाद आप पॉलिसी डॉक्यूमेंट प्रिंट कर पाएंगे. 

-पेड कैटेगरी के परिवार आवेदन सबमिट करने पर सॉफ्टवेयर आपको ऑनलाइन पेमेंट माध्यम पर लेकर जायेगा जहां पर आपको प्रीमियम राशि 850 रुपये का भुगतान करना होगा.  भुगतान के बाद पॉलिसी डॉक्यूमेंट का प्रिंट लिया जा सकेगा. 


 
 
 
 

Read more!

RECOMMENDED