70 की उम्र में अचानक क्यों कमजोर पड़ने लगता है शरीर? जानिए वजह

वैज्ञानिकों का मानना ​​​​है कि 70 की उम्र में पूरे शरीर के अंगों में त्वचा से लेकर मस्तिष्क तक एक जैसे बदलाव होते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि वैसे तो 70 से पहले भी इंसान बूढ़ा होता है, पर 70 से 80 की उम्र के बीच इंसान की शरीर में तेजी से कमजोरी आती है.

70 साल की उम्र में अचानक शरीर में क्यों होती है कमजोरी, रिसर्च में हुआ खुलासा
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST
  • 70 की उम्र में शरीर में ज्यादा होती है कमजोरी
  • नवजात शिशु से 70 से 80 साल के बुजुर्गों पर हुआ शोध

अक्सर आपने देखा होगा की 70 की उम्र तक इंसान का शरीर कमजोर पड़ने लगता है. 70 की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते शरीर में कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं, जिससे शरीर में कमजोरी आ जाती है. अब कैम्ब्रिज के शोधकर्ताओं ने शरीर में होने वाली उस प्रक्रिया का पता लगा लिया है, जिससे बुढ़ापे में रक्त की संरचना में बदलाव होता है. इस बदलाव के कारण ब्लड कैंसर और एनीमिया का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है. 

70 की उम्र में शरीर में ज्यादा होती है कमजोरी
वैज्ञानिकों का मानना ​​​​है कि 70 की उम्र में पूरे शरीर के अंगों में त्वचा से लेकर मस्तिष्क तक एक जैसे बदलाव होते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि वैसे तो 70 से पहले भी इंसान बूढ़ा होता है, पर 70 से 80 की उम्र के बीच इंसान की शरीर में तेजी से कमजोरी आती है. कैम्ब्रिज में सेंगर इंस्टीट्यूट में कैंसर, उम्र बढ़ने और दैहिक उत्परिवर्तन (somatic mutation) कार्यक्रम के अध्ययन और प्रमुख, वरिष्ठ लेखक डॉ पीटर कैंपबेल का कहना है कि हमारा मुख्य उद्देश्य बुढ़ापे में कमजोरी को कम करना है. 

नवजात शिशु से 70 से 80 साल के बुजुर्गों पर हुआ शोध
बुढ़ापा एक जटिल प्रक्रिया है, लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि सेल्स (cells) में उत्परिवर्तन (mutation) का निर्माण धीरे-धीरे शरीर के बेहतर काम करने की क्षमता को कम करता है. वेलकम-एमआरसी कैम्ब्रिज स्टेम सेल इंस्टीट्यूट में वैज्ञानिकों के साथ काम करते हुए, कैंपबेल और उनके सहयोगियों ने नवजात शिशुओं से लेकर 70 से 80 साल के तक की आयु सीमा में रक्त कोशिकाओं का अध्ययन किया. इस अध्ययन में उन्होंने पाया कि 65 वर्ष से कम उम्र के लोगों के बोन मैरो में 20,000 से 200,000 विभिन्न प्रकार की स्टेम सेल्स में रेड और व्हाइट ब्लड सेल्स की लंबी रेंज है. आसान शब्दों में कहें तो 65 की उम्र में शरीर में बीमारियों से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होती है.

70 की उम्र में क्यों होती है कमजोरी
जर्नल नेचर में लिखते हुए, शोधकर्ता बताते हैं कि रक्त बनाने में शामिल स्टेम सेल समय के साथ म्यूटेशन इकट्ठा करते हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश परिवर्तन हानिरहित हैं. लेकिन समस्याएँ तब उत्पन्न होती हैं जब दुर्लभ "ड्राइवर" उत्परिवर्तन स्टेम कोशिकाओं (stem cells) को तेजी से विकसित करते हैं. जब कोई व्यक्ति अपने 30 से 40 की उम्र में होता है, तो असामान्य स्टेम कोशिकाओं के विकास से बहुत कम फर्क पड़ता है, लेकिन 70 और इससे अधिक तेजी से बढ़ने वाली कोशिकाएं रक्त कोशिका उत्पादन पर हावी हो जाती हैं. कैंपबेल का कहना है, "कोशिकाओं की घातीय वृद्धि बताती है कि 70 साल की उम्र के बाद कमजोरी में इतना अचानक बदलाव क्यों आता है, उम्र बढ़ने का असर क्यों होता है." तेजी से बढ़ने वाली रक्त स्टेम कोशिकाएं रक्त कैंसर और एनीमिया से जुड़ी होती हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED