3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी कर रहा है. कई लोगों के मन में यह सवाल होगा कि आखिर वैक्सीन कैसे लगेगी. कहां रजिस्ट्रेशन कराना होगा. कौन सी आईडी लगेगी. अगर आधार कार्ड नहीं हुआ तो कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. तो आइये इसे Step By Step समझते हैं.
दसवीं की मार्कशीट से भी होगा रजिस्ट्रेशन
CoWIN platform के चीफ डॉक्टर आरएस शर्मा ने बताया कि 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से CoWIN पर शुरू होगा. ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए आइडेंटिटी के तौर पर दसवीं की मार्कशीट भी लगा सकते हैं. डॉक्टर आरएस शर्मा ने बताया कि कई बच्चों के पास आधार कार्ड या कोई दूसरा आईडी कार्ड नहीं होता है, तो ऐसे में बच्चे दसवीं की मार्कशीट से भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
डॉ. शर्मा ने बताया कि अभी पहली डोज के लिए बच्चों का रजिस्ट्रेशन होगा. ऐप पर कोवैक्सीन का ही ऑप्शन दिखेगा. जहां तक फोन नंबर का सवाल है माता-पिता को नंबर से बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. एक नंबर से परिवार के चार लोगों का रजिस्ट्रेश हो सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को देश को संबोधित करते हुए 15 से लेकर 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू करने का ऐलान किया था. साथ ही 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 से ऊपर के वैसे व्यक्ति जिन्हें कोई बीमारी है, को बूस्टर डोज देने का ऐलान किया गया था. 15 से 18 साल के बच्चों की संख्या 7 से 8 करोड़ के बीच है. इन्हें अभी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) की डोज दी जाएगी.