राहत की ख़बर! पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 25920 नए केस, 66,254 लोग कोविड-19 से हुए ठीक

फिलहाल देश में कोरोना के 2,92,092 सक्र‍िय मरीज हैं.  इस समय भारत में जहां रिकवरी दर 98.12% है, वहीं  डेली पॉजिटिविटी रेट 2.07% है. बता दें, कल देश में कोरोना के 30 हजार 757 मामले दर्ज किए गए थे यानी कल की तुलना में आज नए मामलों में कमी देखने को मिली है.

25,920 Covid 19 cases in India in last 24 hours
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • रिकवरी रेट 98.12% हुई 
  • द‍िल्‍ली में पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 905 लोग 

जैसे-जैसे दिन प्रतिदिन कोविड-19 के मामलों में कमी आ रही है लोगों के चेहरे पर राहत दिखने लगी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,920 नए मामले सामने आए हैं और 66,254 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. वहीं इस दौरान 492 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही अब तक कोरोना से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 4,19,77,238 हो चुकी है. इसके अलावा भारत में सक्रिय मामलों की संख्‍या अब तीन लाख से भी कम हो गई है. 

रिकवरी रेट 98.12% हुई 

फिलहाल देश में कोरोना के 2,92,092 सक्र‍िय मरीज हैं.  इस समय भारत में जहां रिकवरी दर 98.12% है, वहीं  डेली पॉजिटिविटी रेट 2.07% है. बता दें, कल देश में कोरोना के 30 हजार 757 मामले दर्ज किए गए थे यानी कल की तुलना में आज नए मामलों में कमी देखने को मिली है. अब तक कुल 174 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी है. साथ ही पिछले 24 घंटे में देशभर में 12,54,893 सैंपलों की जांच की गई है. वहीं अब तक देश में लगभग 75.68 करोड़ कोरोना परीक्षण हो चुके हैं.

द‍िल्‍ली में पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 905 लोग 

राजधानी द‍िल्‍ली की बात करें तो गुरुवार को 905 मरीजों के कोरोना से ठीक होने की बात सामने आई. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण से ठीक होने कुल लोगों की संख्या 1825050 हो गई. वहीं गुरुवार को हुई 5 मौतों के बाद प्रदेश में कोरोना से कुल मौतों की संख्या 26091 हो गया है. वहीं, दिल्ली में अभी तक कोरोना से संक्रमित कुल लोगों की संख्या 1854167 हो गई है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों की मानें, दिल्ली में कोविड की पॉजिटिविटी रेट 5.18% हो गई है. 


 

Read more!

RECOMMENDED