देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में बढ़ते संक्रमित मरीजों के बीच दवाइयों की जरूरत भी बढ़ती जा रही है. एक तरफ जहां दवाओं का मिलना मुश्किल हो रहा है वहीं उनके दाम भी बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने एक नेक पहल की है. चूंकि जब दवाओं की जरूरत बढ़ती है तो दवाओं की कालाबाजारी शुरू हो जाती है. ऐसे में लोगों को दिक्कत ना हो इसलिए गुरुद्वारे में एक ऐसा मेडिकल स्टोर बनाया गया है जहां (Cost to Cost) 'कॉस्ट टू कॉस्ट' दवाएं लोगों को बेची जा रही हैं.
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में जो N95 मास्क एमआरपी पर 100 रुपए का है वो यहां 5 रुपए में दिया जा रहा है, कोरोना इंफेक्शन के दौरान इस्तेमाल में आने वाली दवाओं की कीमत पर यहां 70 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. इस पहल को शुरू करने वाले तेजेंद्र सिंह गोया बताते हैं, "कोरोना की जब दूसरी लहर आई तो लोगों ने रेमडेसीविर के इंजेक्शन, मल्टीविटामिन, दवाइयों पर कीमत से कई गुना ज्यादा खर्चा किया है. चूंकि अभी देश में महामारी चल रही है इसलिए मुझे लगा कि आगे दवाइयों की कालाबाजारी ना हो, लोगों को दवाई कम कीमत पर उपलब्ध हो जाए इसकी पहल की जाए. तभी मैंने इस मेडिकल स्टोर की शुरुआत करने के बारे में सोचा. अब इस मेडिकल स्टोर को चलते हुए 15 दिन से ज्यादा हो चुके हैं और यहां फैक्ट्री रेट पर दवाएं लोगों को उपलब्ध कराई जा रही हैं."
10 रुपए में तीन मास्क बेचे जा रहे
इस मेडिकल स्टोर का नाम गुरुनानक मोदीखाना है, जहां लगभग सारी दवाइयां लोगों को उपलब्ध कराई जा रही हैं. लोग इस मेडिकल स्टोर को सहयोग भी कर रहे हैं और यहां सेवा के तौर पर मदद भी कर रहे हैं. यहां पर सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध हैं. कोरोना के वक्त इस्तेमाल में आने वाले मेडिकल इक्विपमेंट्स जैसे कि ऑक्सीमीटर यहां केवल 235 रुपए में मिल रहा है. कोविड-19 किट की कीमत यहां पर केवल 150 रुपए है, डिजिटल थर्मामीटर केवल 75 रुपए में यहां दिया जा रहा है.
यहां पर बच्चों के लिए भी N95 मास्क उपलब्ध हैं. ये मास्क कई रंगों में आए हैं और केवल 10 रुपए में तीन मास्क लोगों को बेचे जा रहे हैं. लोग खुशी-खुशी आकर यहां दवाइयों की खरीददारी कर रहे हैं, दवाइयां खरीदते हुए कस्टमर हरदीप बताते हैं कि यहां से दवा लेने पर उनका महीने का खर्च कम हो गया है. जो दवाएं हमें 10 से 15 हजार की पहले मिलती थी, अब यहां से लेने पर तीन से पांच हजार में आ जाती हैं.