दिल्ली में बढ़ रहा है कोरोना का कहर, रोकथाम के लिए सरकार ने लिया ये फैसला

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने नए गाइडलाइंस जारी किए हैं. बता दें कि एक निजी स्कूल में एक शिक्षक और एक छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

सांकेतिक तस्वीर
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST
  • दिल्ली में कोरोना के फिलहाल 814 एक्टिव मामले
  • उपमुख्यमंत्री ने कहा-अभी चिंता की बात नहीं

देश में कोरोना ने फिर से अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. दिल्ली एनसीआर में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. दिल्ली के स्कूल में कोरोना वायरस के दस्तक के साथ ही दिल्ली सरकार सतर्क हो गई और नए गाइडलाइंस जारी कर दिए हैं. आपको बता दें कि दिल्ली के एक निजी स्कूल में एक छात्र और एक शिक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद क्लास के अन्य छात्रों को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया. इस मामले में आप की नेता आतिशी ने बताया कि हम पूरी परिस्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं.

 

डिप्टी सीएम ने कहा चिंता की बात नहीं

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मामले पर कहा कि हम दिल्ली के स्कूलों पर नजर बनाए हुए हैं, किसी स्कूल से कोई कोरोना का केस आता है तो स्कूल हमें रिपोर्ट कर रहा है और हम भी स्कूलों को दिशानिर्देश जारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है पर अभी चिंता की बात नहीं है. कोरोना के साथ जीकर हमें बढ़ना होगा. उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की खबरें सामने नहीं आ रही है. यह नया वायरस ओमिक्रोन जैसा ही है, अभी जीनोम सिक्वेसिंग होना बाकी है ताकि पता लगाया जा सके कि यह पुराना वायरस है या नहीं. 

 

नए नियम इस प्रकार होंगे

शिक्षा निदेशालय ने जो ऑर्डर जारी किया है उसमें कहा गया है कि स्कूल में अगर कोरोना के मामले सामने आते हैं तो शिक्षा निदेशालय को तत्काल सूचित किया जाए और पूरे स्कूल को या पूरे विंग को कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाए. बता दें कि हाल ही में नोएडा में एक स्कूल में तीन शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और गाज़ियाबाद में दो निजी स्कूलों में तीन छात्रों में भी कोरोना की पुष्टि हुई.

 

दिल्ली में फिलहाल हैं 814 एक्टिव मामले

 

बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना के 299 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि किसी मरीज की मौत नहीं हुई और 173 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 2.49 प्रतिशत हो गई है. आपको बता दें कि फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 814 एक्टिव मामले हैं.

 

 

Read more!

RECOMMENDED