Omicron Symptoms: गले में खराश है तो तुरंत हो जाएं सावधान, ICMR के डायरेक्टर जनरल ने बताए ओमिक्रॉन के सारे लक्षण

Omicron Variant Symptoms: डॉक्टरों का कहना है कि पहली और दूसरी लहर की तुलना में तीसरी लहर में कम नुकसान हुआ. लेकिन, ओमिक्रॉन के फैलने की रफ्तार काफी तेज थी जिससे मुश्किलें बढ़ गई थी. साथ ही ओमिक्रॉन के लक्षण की वजह से वायरस डिटेक्ट करने में परेशानी हुई क्योंकि इसके ज्यादातर लक्षण ठंड से मिलते जुलते हैं.

पहली और दूसरी लहर की तुलना में तीसरी लहर में कम नुकसान हुआ
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST
  • तीसरी लहर में अस्पताल में भर्ती होने वाले की औसत उम्र 44 साल
  • गले में खराश है ओमिक्रॉन संक्रमण के प्रमुख लक्षण

देश में कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. तीसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है और अब तो हर दिन मिलने वाले केस की संख्या एक लाख से कम हो गई है. हालांकि, डॉक्टर इसको लेकर लगातार अलर्ट कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए कोविड के सारे गाइडलाइन का पालन करना बहुत जरूरी है.

तीसरी लहर में नुकसान कम
डॉक्टरों का कहना है कि पहली और दूसरी लहर की तुलना में तीसरी लहर में कम नुकसान हुआ. लेकिन, ओमिक्रॉन के फैलने की रफ्तार काफी तेज थी जिससे मुश्किलें बढ़ गई थी. साथ ही ओमिक्रॉन के लक्षण की वजह से वायरस डिटेक्ट करने में परेशानी हुई क्योंकि इसके ज्यादातर लक्षण ठंड से मिलते जुलते हैं.

भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (ICMR) ने एक सूची तैयार की है जिसमें ओमिक्रॉन से जुड़े लक्षण (omicron variant symptoms) बताए गए हैं. जो लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए और उनमें किस तरह के लक्षण थे, इसे पूरी तरह से देखने के बाद इस सूची को तैयार किया गया है.

अस्पताल में भर्ती होने वाले की औसत उम्र 44 साल
ICMR के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव का कहना है कि तीसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा युवा वर्ग के लोग प्रभावित हुए. 1,520 लोगों का डाटा तैयार किया गया. इसमें 564 लोग पूरी तरह से वैक्सीनेटेड और 956 लोग पूरी तरह से वैक्सीनेटेड नहीं थे. डाटा में यह सामने आया कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की औसत उम्र 44 साल थी. वहीं, दूसरी लहर के दौरान यह 55 साल थी. जिन लोगों का डाटा लिया गया उनमें 46% कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे लेकिन उनमें लक्षण बहुत कम थे.

गले में खराश प्रमुख लक्षण
ICMR की रिपोर्ट के अनुसार, ओमिक्रॉन से संक्रमित ज्यादातर लोगों के गले में खराश था. ये ओमिक्रॉन के सबसे प्रमुख लक्षण थे. डेल्ट वेरिएंट की वजह से जहां फेफड़े को नुकसान हो रहा था, ओमिक्रन ऊपरी श्वसन प्रणाली(upper respiratory system) को संक्रमित करता है. इसी वजह से ठंड के हल्के लक्षण विकसित होते हैं. ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए दवाओं का उपयोग काफी कम हुआ.

ये भी हैं लक्षण-
डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि गले में खराश के अलावा सिरदर्द, हल्का बुखार, थकान, नाक बहना, रात को पसीना आना और उल्टी जैसे लक्षण भी ओमिक्रॉन संक्रमण के लक्षण हो सकते हैं. डॉक्टर का कहना है कि अगर आप किसी कोविड मरीज के संपर्क में आते हैं या फिर वैसे लोगों के संपर्क में आते हैं जिनमें ओमिक्रॉन के लक्षण हैं तो तुरंत RT PCR टेस्ट कराएं.

Read more!

RECOMMENDED