Tahira Kashyap Breast Cancer: ताहिरा कश्यप को 7 साल बाद फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, महिलाओं से की मैमोग्राफी करवाने की अपील

फिल्ममेकर, ऑथर और आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप दूसरी बार ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं. 7 साल पहले भी उन्हें ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ था.

Tahira Kashyap
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST
  • ताहिरा कश्यप को दोबारा हुआ कैंसर
  • सोशल मीडिया पर लिखा खास मैसेज

फिल्ममेकर, ऑथर और आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप दूसरी बार ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं. 7 साल पहले भी उन्हें ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ था. सोमवार को इंस्टाग्राम पर ताहिरा ने एक नोट लिखकर कैंसर से दोबारा जूझने की जानकारी दी है. आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप को इससे  पहले 2018 में कैंसर हुआ था.

मुझे फिर से अपना बेस्ट देना है
ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "सात साल की तकलीफ या रेगुलर चेकअप की ताकत. मैंने दूसरे ऑप्शन को चुना और दूसरों को भी यही सलाह देती हूं कि रेगुलर मैमोग्राम्स करवाते रहें. मेरा राउंड-2 शुरू हो गया है. मुझे अभी भी यह है. जब जीवन आपको नींबू देता है, तो नींबू पानी बनाइए. जब ​​जीवन बहुत उदार हो जाता है और आपको फिर से नींबू देता है, तो आप उससे अपना फेवरेट काला खट्टा बनाइए अच्छे इरादों के साथ इसे पी जाइए क्योंकि पहली बात ये कि सबसे अच्छी ड्रिंक है और दूसरा ये कि आपको फिर से अपना बेस्ट देना है."

ताहिरा कश्यप ने लोगों से अपील की है कि मैमोग्राफी करवाते रहें. सोशल मीडिया पर स्टार्स और ताहिरा के फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. ताहिरा के पति और एक्टर आयुष्मान खुराना ने उन्हें 'हीरो' कहा है.

 

मिनी माथुर ने लिखा, 'तुम दूसरा राउंड भी जीतोगी ताहिरा. अपने रास्ते पर बने रहो. चलते रहो.'

गुनीत मोंगा ने लिखा- 'मैं तुमसे प्यार करती हूं. यह भी गुजर जाएगा और तुम इससे जीतकर लौटोगी.'

2028 में भी हुआ था कैंसर
ताहिरा को 2018 में ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था. पिछले महीने उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्ट्रॉन्ग मैसेज शेयर किया, इसमें उन्होंने अपने बॉल्ड लुक की तस्वीरें शेयर की थीं. ताहिरा कैंसर को लेकर अक्सर मुखर रही हैं और सोशल मीडिया के जरिए लोगोंको जागरूक करती रहती हैं. 

कैंसर को लेकर लोगों को जागरूक करती हैं ताहिरा
ताहिरा ने सालों पहले कैंसर को लेकर टिप्स दिए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसी भी बीमारी के बारे में कभी भी गूगल पर सर्च मत कीजिए. यह आपकी परेशानी और बढ़ा सकता है. शुरुआत से ही बीमारी के साइड इफेक्ट्स को लेकर पढ़ेंगे-सोचेंगे तो आपके साथ भी वही होगा. कीमो के बाद होने वाले हेयरलॉस पर ताहिरा ने कहा था, शक्ल-ओ-सूरत की परवाह न करें, अंदरुनी खूबसूरती मायने रखती है. आप खुश रहकर अपनी बीमारी से लड़ सकते हैं.

आयुष्मान से 2011 में की थी शादी
ताहिरा आयुष्मान की कॉलेज की दोस्त हैं. ताहिरा जब 16 साल की थीं, तब आयुष्मान की उनसे मुलाकात हुई थी. करीब 12 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने 2011 में शादी की. ताहिरा से शादी के बाद ही आयुष्मान ने बॉलीवुड में शुरुआत की. इस कपल के दो बच्चे, एक बेटा और एक बेटी हैं.

ताहिरा की तरह पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. हिना का इलाज चल रहा है. महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए स्क्रीनिंग पर जोर दिया जा रहा है. 40 साल की उम्र में मैमोग्राम शुरू करने की सलाह दी जाती है. 

क्यों होता है ब्रेस्ट कैंसर
ब्रेस्ट कैंसर के क्या कारण हैं इसकी कोई ठोस वजह नहीं है. लेकिन उम्र, रिप्रोडक्टिव हिस्ट्री, जेनेटिक म्यूटेशन, पारिवारिक इतिहास, लाइफस्टाइल, मेडिकल कंडीशन जैसे कुछ फैक्टर इसमें अहम भूमिका निभाते हैं. कुछ लाइफस्टाइल फैक्टर्स जैसे मोटापा, अनबैलेंस्ड लाइफस्टाइल, शराब का सेवन ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं.

ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण
ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं, जिनमें गांठ, ब्रेस्ट में दर्द, स्किन में बदलाव, निपल में असामान्यताएं या डिस्चार्ज शामिल हैं. हालांकि, कई मामलों में इनमें से को भी लक्षण नहीं दिखाई देते हैं.

Read more!

RECOMMENDED