अमेरिका में एक महिला को लगातार तीन साल से पीरियड्स हो रहे हैं. महिला ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द शेयर करते हुए बताया कि डॉक्टरों से बार-बार दिखाने के बावजूद उसकी समस्या का सही कारण नहीं पता चल सका. आखिरकार 950वें दिन महिला को पता चला कि उसे "बिकॉर्नुएट यूट्रस" (bicornuate uterus) नाम की बीमारी है.
इस अमेरिकी महिला का नाम Poppy है. Poppy ने TikTok पर अपना वीडियो शेयर कर बताया, उसे पीरियड्स की समस्या महज़ दो हफ्तों की ब्लीडिंग से शुरू हुई थी, जो धीरे-धीरे 1,000 दिनों तक लगातार चलती रही. उसने दर्जनों डॉक्टरों से इलाज करवाया, कई बार टेस्ट कराए कराए गए, दवाएं लीं और यहां तक कि IUD भी लगवाया, लेकिन कोई आराम नहीं मिली.
पीरियड की वजह से डिप्रेशन का शिकार हुई Poppy
Poppy ने बताया कि इस लंबे समय तक चलने वाले पीरियड्स के चलते उसकी शारीरिक और मानसिक हालत बेहद खराब हो गई थी. पॉपी हर वक्त रोती रहती थी. Poppy ने कहा, "मेरे शरीर में आयरन की कमी हो गई थी, मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द बना रहता था, सिरदर्द, मतली और थकावट मेरी दिनचर्या बन गई थी,"
इस दौरान उसे PCOS (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम) की भी डायग्नोसिस दी गई, लेकिन इलाज के बावजूद ब्लीडिंग नहीं रुकी. करीब तीन साल बाद जब महिला ने अपनी दिक्कत के बारे में TikTok पर बताया, तब कुछ फॉलोअर्स की मदद से उसे पता चला कि उसकी बीमारी का नाम बिकॉर्नुएट यूट्रस है.
क्या है बिकॉर्नुएट यूट्रस
यह एक रेयर कंडीशन है, जिसमें गर्भाशय दो हिस्सों में बंटा होता है और इससे पीरियड्स लंबे, असामान्य और दर्दनाक हो सकते हैं. यह स्थिति बहुत दुर्लभ है, सिर्फ 5% महिलाओं में पाई जाती है.
जीवन भर की बचत पैड्स पर खर्च कर दी
महिला के मामले में यह स्थिति उसके पहले ही अल्ट्रासाउंड में देखी गई थी, लेकिन डॉक्टरों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. Poppy ने बताया कि उसने इस दौरान अपने जीवन भर की बचत पैड्स, कपड़े, बिस्तरों और इलाज पर खर्च कर दी.
शुरू हुआ सही इलाज
अब जब सही बीमारी का पता चल चुका है, Poppy का इलाज जल्द संभव है. Poppy ने उम्मीद जताई है कि अब उनका जीवन सामान्य हो सकेगा. Poppy ने कहा, "अब जब मैं सोचती हूं कि शायद एक दिन ऐसा आएगा जब मैं ब्लीड नहीं करूंगी, तो वो ख्याल ही मुझे सुकून देता है."