भारत में 15 से 18 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू, जानिए कहां और कैसे लगवा सकेंगे टीका

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर में क्रिसमस के दिन बच्चों के वैक्सीनेशन की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि 15-18 साल के वर्ग के लिए टीकाकरण 3 जनवरी, 2022 से शुरू होगा, वहीं कोमोरबिडिटी वाले लोगों के लिए प्रीकॉशनरी डोज (Booster Dose) 10 जनवरी से शुरू होगी.

Children Vaccination
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST
  • कई वैक्सीनेशन सेंटर पर वॉक-इन रजिस्ट्रेशन का विकल्प भी है
  • टीकाकरण केंद्रों में इसके लिए अलग-अलग कतारें लगाई जाएंगी

भारत में आज यानि सोमवार से 15 से 18 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. ये फैसला कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते प्रभाव के बीच लिया गया है. बच्चों को बायोटेक के द्वारा बनाया गया स्वदेशी टीका ‘कोवैक्सीन’ लगाया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे गए एक नोट के अनुसार, वैक्सीन देने के लिए कोवैक्सीन की खुराक राज्यों को भेजी जाएगी. 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर में क्रिसमस के दिन बच्चों के वैक्सीनेशन की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि 15-18 साल के वर्ग के लिए टीकाकरण 3 जनवरी, 2022 से शुरू होगा, वहीं कोमोरबिडिटी वाले लोगों के लिए प्रीकॉशनरी डोज (Booster Dose) 10 जनवरी से शुरू होगी. 

कौन लगवा सकेंगे टीका? 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, वे लोग जिनका जन्म साल 2007 या उससे पहले हुआ है, वे 15 से 18 वर्ष वाली उम्र के लोग टीकाकरण के लिए पात्र होंगे. 

राज्यों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभी वयस्कों की टीकाकरण प्रक्रिया के साथ भ्रम से बचने के लिए 15-18 की उम्र वर्ग के लिए अलग-अलग कतारें और टीकाकरण दल हों.

1 जनवरी से को-विन पोर्टल पर लाभार्थियों दवा पंजीकरण शुरू किया गया; हालांकि, आज टीकाकरण अभियान शुरू होने पर कई वैक्सीनेशन सेंटर पर वॉक-इन रजिस्ट्रेशन का विकल्प भी है.

कहां लगवा सकेंगे टीका? 

जहां अधिकांश टीकाकरण केंद्रों में इसके लिए अलग-अलग कतारें लगाई जाएंगी, वहीं राज्यों को यह भी सूचित किया गया है कि वे कुछ कोविड टीकाकरण केंद्र (CVCs) को विशेष रूप से 15-18 वर्ष के बच्चों के लिए 'डेडिकेटेड सीवीसी’ के रूप में बनाएं. वैक्सीनेशन सेंटर का पता आप को-विन एप पर से भी लगा सकेंगे.  

राज्यों को यह भी सलाह दी गई है कि वे 15-18 साल के बच्चों को जहां वैक्सीन लगाई जा रहीं हैं इसके लिए डेडिकेटिड सेशन साइट्स की पहचान करें.  पहचान की गई सेशन साइट्स पर कोवैक्सीन के वितरण के लिए राज्यों को उचित योजना बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया था.

ये भी पढ़ें

 

Read more!

RECOMMENDED