Influenza B Virus से संक्रमित हुईं एक्ट्रेस देबिना मुखर्जी, जानिए क्या हैं इसके लक्षण और बचाव के उपाय

एक्ट्रेस देबिना बनर्जी को हाल ही मे Influenza B वायरस का संक्रमण डिटेक्ट हुआ है और अब वह रिकवरी पर हैं. आज हम आपको बता रहे हैं इस वायरस के बारे में.

Devina Bonnerjee (Photo: Instagram)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 02 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

हाल ही में, टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी के इन्फ्लुएंजा बी वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने आई है. उन्हें अपने परिवार के सदस्यों से दूर रहने की सलाह दी गई है. आको बता दें कि देबिना की दो बेटियां हैं. ऐसे में, देबिना और उनके पति और अभिनेता गुरमीत चौधरी के लिए यह मुश्किल समय है.  

कुछ समय पहले देबिना अपने पति, गुरमीत के साथ फैमिली हॉलिडे मनाने के लिए श्रीलंका गई थीं. उनके प्रवक्ता ने कहा कि वह पहले से ही सावधानी बरत रही हैं और अब ठीक हो रही हैं. उन्होंने कहा, देबिना को जुकाम था, लेकिन जब वह ठीक नहीं हुई, तो उन्होंने टेस्ट कराया और पता चला कि उन्हें इन्फ्लूएंजा बी वायरस है. 

क्या है इन्फ्लुएंजा बी वायरस
इन्फ्लुएंजा, जिसे आमतौर पर फ्लू के रूप में जाना जाता है, फ्लू वायरस के कारण होने वाला सांस से जुड़ा संक्रमण है. इन्फ्लुएंजा के तीन मुख्य प्रकार हैं: ए, बी और सी. प्रकार ए और बी समान हैं, लेकिन इन्फ्लूएंजा बी केवल इंसान से इंसान को ट्रांसफर हो सकता है. इन्फ्लूएंजा वायरस का एक सामान्य संकेतक बुखार है, अक्सर 100F से ज्यादा. यह बहुत ज्यादा संक्रामक है और गंभीर मामलों में लोगों की जान भी जा  सकती है. 

इन्फ्लुएंजा बी वायरस केवल इंसान से इंसान में फैल सकता है. टाइप बी इन्फ्लूएंजा सीजनल आउटब्रेक का कारण भी बन सकता है और साल ट्रांसफर हो सकता है.

इन्फ्लुएंजा बी वायरस के लक्षण
इन्फ्लूएंजा संक्रमण का शीघ्र पता लगाने से वायरस को बिगड़ने से रोका जा सकता है और आपको सही उपचार मिल सकता है. इन्फ्लुएंजा बी वायरस के सामान्य लक्षण हैं:
1. बुखार
2. ठंड लगना
3. गले में खराश
4. खांसी
5. नाक बहना और छींक आना
6. थकान
7. मांसपेशियों में दर्द और शरीर में दर्द

इन्फ्लुएंजा बी वायरस का ट्रीटमेंट
इन्फ्लुएंजा बी के लक्षण सही आराम और फ्लुइड के सेवन से अपने आप खत्म हो सकते हैं. अन्य मामलों में, एंटीबॉडी संक्रमण से लड़ते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED