World Blood Donor Day 2022: ऐसे लोगों को कभी नहीं करना चाहिए रक्तदान

कोई भी व्यक्ति जो रक्तदान करना चाहता है, उसके लिए सबसे जरूरी है डब्ल्यूएचओ की तरफ से तय पैमानों को फॉलो करना. अगर आप किसी ऐसे शख्स से खून लेते हैं जो डब्ल्यूएचओ के पैमाने को पूरा नहीं करता, उससे ब्लड लेने वाला मरीज बीमार हो सकता है. 

world blood donate day
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST
  • हर साल 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनेट डे मनाया जाता है.
  • इसकी शुरूआत 2004 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने की थी.

हर साल 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनेट डे मनाया जाता है. इसकी शुरूआत 2004 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने की थी. ये दिन हम सभी को ब्लड डोनेट करने की सीख देता है. इस साल वर्ल्ड ब्लड डोनेट डे  की थीम है 'रक्तदान- एक कोशिश जिंदगी बचाने की.  

कोरोना के बाद ब्लड डोनेट डे को लेकर जागरुकता तो बढ़ी ही है लोगों को महत्व भी समझ आया है. लेकिन हमें ये भी पता होना चाहिए कि दान किए गए बल्ड में किसी तरह की कोई कमी ना हो, या फिर हमें किन लोगों का ब्लड नहीं लेना चाहिए. आईये जानते हैं.

कौन रक्तदान नहीं कर सकता?

कोई भी व्यक्ति जो रक्तदान करना चाहता है, उसके लिए सबसे जरूरी है डब्ल्यूएचओ की तरफ से तय पैमानों को फॉलो करना. अगर आप किसी ऐसे शख्स से खून लेते हैं जो डब्ल्यूएचओ के पैमाने को पूरा नहीं करता, उससे ब्लड लेने वाला मरीज बीमार हो सकता है. 

इन 10 प्वांइट्स में समझिए 

वैसा व्यक्ति जिसने हाल ही में ब्लड डोनेट किया हो. एक डोनर को  2 महीने या 56 दिनों में केवल एक बार रक्तदान करने की सलाह दी जाती है. ऐसा करना डोनर और मरीज दोनों की सेहत के लिए अच्छा होता है. 

गर्भवती

गर्भवती महिलाओं को एनीमिया की कमी होती है इसलिए गर्भवती महिलाओं को रक्तदान नहीं करना चाहिए. 

बॉडी पियर्सिंग

बॉडी पियर्सिंग करवाने लोगों को भी रक्तदान नहीं करना चाहिए, अगर आपने 3 महीने पहले शरीर के किसी भी पार्ट में बॉडी पियर्सिंग करवाई है तो रक्त से बचना चाहिए. इसके बाद आप ब्लड डोनेट कर सकते हैं. 

बुखार या सर्दी

अगर आप बुखार या सर्दी से जुझ रहे हैं तो भी आपको रक्तदान से बचना चाहिए. इसकी वजह फ्लू में आपका इम्यूनिटी पॉवर का कम होना है.

ताजा टैटू

बॉडी पियर्सिंग की तरह, अगर आपने पिछले 3 महीनों में टैटू बनवाया है, तो आपको रक्तदान करने से बचना चाहिए. 

वजन

अगर आपका वजन कम है, यानी अगर आप 110 पाउंड/50 किलोग्राम से कम हैं, तो आपको नहीं करना चाहिए.  ऐसे में रक्तदान करना डोनर के लिए नुकसानदायक होता है

उम्र भी रखती है मायने

केवल 17 साल से ज्यादा की उम्र के लोग ही रक्तदान कर सकते हैं. रक्तदान के लिए  मेक्सिमम उम्र कोई मायने नहीं रखती जब तक आप किसी बीमारी से ना जुझ रहे हों.  

हाई या लो बीपी

अगर आपको हाई बल्ड प्रेशर या लो बल्ड बल्ड प्रेशर है तो भी आपको रक्तदान से बचना चाहिए. 

ट्यूबरक्लोसिस

अगर आप ट्यूबरक्लोसिस से ग्रसित है तो भी आपको बल्ड डोनेट नहीं करना चाहिए.  
 
एड्स

टीबी की तरह ही एड्स भी डोनर के शरीर से रिसीवर में ट्रांसफर हो सकता है. 

 

Read more!

RECOMMENDED