आज की ये खबर हेयर स्ट्रेटनिंग के खतरों से जुड़ी है. सीधे और चमकते बालों से खूबसूरती बढ़ती है. इसीलिए हेयर स्ट्रेटनिंग का क्रेज भी है. लेकिन इसके लिए बार बार ब्यूटी पार्लर जाना और केमिकल प्रोडक्टस का इस्तेमाल सेहत पर भारी पड़ सकता है. एक नई स्टडी में दावा किया गया है कि ऐसे प्रोडक्ट्स की वजह के दूसरी कई बीमारियो के अलावा कैंसर का खतरा बढ़ सकता है. इस बीच अमेरिका में भी एक खास केमिकल पर बैन लगाने की प्रस्ताव है, जो हेयर स्ट्रेटनिंग में इस्तेमाल किया जाता है. भारत में भी डॉक्टर इससे होने वाली बीमारियों को लेकर आगाह कर रहे हैं. इसलिए जरूरी है कि इसे लेकर हॉर्न बजाया जाए
Today's news is related to the dangers of hair straightening. Straight and shining hair enhances beauty. That is why there is a craze for hair straightening. But for this, frequent visits to beauty parlor and use of chemical products can take a toll on health. A new study has claimed that such products can increase the risk of cancer apart from many other diseases.