चीन अपने देश में फैल रही इस रहस्यमयी बीमारी को सामान्य निमोनिया बताने की कोशिश कर रहा है. दरअसल वहां इससे सबसे ज्यादा पीड़ित बच्चे ही बताए जा रहे हैं. ऐसे में हमारा छठा सवाल है. इसके अलावा तेजी से फैल रही इस बीमारी के बारे में अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर ये है क्या. लेकिन लक्षणों के आधार पर इससे कैसे बचाव किया जा सकता है. ये जानना भी जरूरी है...
China is trying to call this mysterious disease spreading in its country as normal pneumonia. In fact, it is said that children are suffering the most from this. In this situation, we have a sixth question. Apart from this, it is not yet clear what this rapidly spreading disease is. But how can it be prevented on the basis of symptoms.