कोरोना का संक्रमण लगातार सिमटता जा रहा है.पॉजिटिविटी तेजी से बढ़ रही है.जिसकी सबसे बड़ा कारण तेजी से वैक्सीनेशन.इसी कड़ी में अब देश के 12 साल से अधिक की उम्र वाले सभी बच्चों को भी वैक्सीन का सुरक्षा कवच देने का रास्ता साफ हो गया है. डीसीजीआई ने बायोलॉजिकल ई की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है.जिसका फायदा अब सीधे 12 से 15 साल के उन बच्चों को होगा. जिनको अभी तक वैक्सीन न देने का फैसला किया गया था. देखें ये खास रिपोर्ट.
DCGI has approved the emergency use of biological E's Corbevax vaccine. Which will now directly benefit those children of 12 to 15 years. Watch the video to know more.