गंजेपन एक ऐसी समस्या बनती जा रही है जिससे कोई ना कोई किसी ना किसी तरीके से जूझ रहा है. लोग हेयर केयर या बाल उगाने के लिए लाखों रुपए भी खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं. इन दिनों में मेरठ की भी चर्चाएं हो रही है. दावा किया जा रहा है कि उस तेल से झड़ते बाल गिरना बंद हो जाएंगे. क्या है असली सच्चाई और गंजेपन का क्या है विशेष का कारण और क्या है इससे बचने के उपाय.