आज की खबर दिमाग खाने वाले अमीबा से होने वाली मौतों से जुड़ी हुई है. केरल में एक 14 साल के बच्चे की अमीबा से होने वाले Brain Infection के कारण मौत हो गई. केरल में इस साल ये इस तरह की तीसरी मौत है. डॉक्टरों की मानें तो brain-eating amoeba के 97 पर्सेंट मामलों में लोगों की जल्द ही मौत हो जाती है. ब्रेन इन्फेक्शन करने वाले इस अमीबा का नाम नेगलेरिया फाउलेरी (Naegleria fowleri) है और इसे बोलचाल में brain-eating amoeba यानी ‘दिमाग खाने वाला अमीबा’ कहा जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि दिमाग में जाकर ये अमीबा ब्रेन टिश्यूज को नष्ट कर देता है. ऐसे में दिमाग खाने वाले अमीबा से खुद सतर्क हो जाएं.
In This Video, Today's news is related to deaths caused by brain-eating amoeba. A 14-year-old child in Kerala died due to brain infection caused by amoeba. This is the third such death in Kerala this year. According to doctors, in 97 percent of cases of brain-eating amoeba, people die soon.