क्रिकेटर्स और सेलेब्रिटीज में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चिंता जताई है. क्रोनिक स्ट्रेस और स्लीप डिसऑर्डर को इसकी प्रमुख वजह बताया गया है. पैनडेमिक के बाद हार्ट की मांसपेशियों पर प्रभाव और इन्फ्लेमेशन को भी कारण माना जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि खिलाड़ियों की डाइट में एंटी-इन्फ्लेमेटरी कंपोनेंट्स पर ध्यान देने की जरूरत है.