हाई-टेक सिटी हैदराबाद में सड़कों के किनारे टी-स्टॉल और ढाबे तो बहुत मिल जाएंगे. लेकिन यहां के बरकस इलाके के इस ढाबे की बात कुछ और ही है. दरअसल, इस ढाबे पर मिट्टी की प्यालियों और शीशे के ग्लास में घावा मिलता है. जिसका मज़ा लेने दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. घावा न तो चाय है, ना ही कॉफी. असल में यह चाय, क़ॉफी और कहवे के विकल्प के तौर पर देखा जानेवाला एक अरबी ड्रिंक है.
In the hi-tech city of Hyderabad, tea-stalls and dhabas will be found on the roadside. But this dhaba of Barkas area here is something else. Actually, at this dhaba, ghaa is available in earthen cups and glass glasses. People from far and wide come here to enjoy it. Ghawa is neither tea nor coffee. Actually it is an Arabic drink seen as an alternative to tea, coffee and coffee.